लखनऊ : सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12 जनवरी (बृहस्पतिवार) को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे. राजनाथ सिंह का इस साल का यह पहला लखनऊ दौरा होगा. जिसमें वे 2 दिन के दौरान अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेंगे. पहले कहा जा रहा था कि राजनाथ सिंह के दौरे में वे शहीद पथ से एयरपोर्ट लिंक फ्लाईओवर का भी लोकार्पण करेंगे, हालांकि रक्षा मंत्री का जो कार्यक्रम जारी किया गया है उसमें अभी तक इस कार्यक्रम की कोई पुष्टि नहीं है. राज्य सेतु निर्माण निगम के सूत्रों ने बताया कि अभी इस फ्लाईओवर का कुछ काम बाकी है. इसलिए लोकार्पण के कार्यक्रम को टाला जा रहा है. कुछ समय बाद इस लिंक फ्लाईओवर का लोकार्पण कर दिया जाएगा.
भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि रक्षा मंत्री 2 दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार को प्रातः 11:25 बजे पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां से वह सीधे महर्षि यूनिवर्सिटी, आईआईएम रोड के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां आयोजित 'संत समागम' कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. कार्यक्रम के उपरांत आवास 5-ए कालिदास मार्ग के लिए रवाना होंगे. शाम को 05:15 साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर चौक में महाराजा हरिश्चंद्र जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. कार्यक्रम के उपरांत वापस कालिदास मार्ग स्थित आवास जाएंगे.
Rajnath Singh in Lucknow : राजनाथ आज लखनऊ में, जानिये किन कार्यक्रमों में होंगे शामिल - Program of Defense Minister Rajnath Singh
नए साल 2023 में सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का राजधानी में पहला दौरा 12 और 13 जनवरी को प्रस्तावित है. अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान रक्षामंत्री कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. साथ ही भाजपा की चुनावी रणनीति को आगे बढ़ाएंगे. इसके अलावा रक्षा मंत्री द्वारा शहीद पथ से एयरपोर्ट लिंक फ्लाईओवर के लोकार्पण की अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि फ्लाईओवर पर अभी कुछ काम बाकी है.
इसके बाद 13 जनवरी (शुक्रवार) को कुर्सी रोड स्थित इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के 'दीक्षांत समारोह' में प्रातः 11:00 बजे सम्मिलित होंगे. कार्यक्रम के उपरांत यूनिवर्सिटी से 12:00 कालिदास मार्ग आवास जाएंगे. अपराह्न 3:30 बजे तिलकनगर कॉलोनी में जाटव समाज के साथ आयोजित चाय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. कार्यक्रम से सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे सांय 4:35 पर दिल्ली रवाना हो जाएंगे. रक्षा मंत्री के आगमन को लेकर भाजपा संगठन और प्रशासनिक अमले ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.
यह भी पढ़ें : भाजपा व सपा के बीच ट्विटर वार, कांग्रेस ने शुरू की प्रवक्ताओं और सोशल मीडिया टीम की ट्रेनिंग