उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: एनसीसी के हजारों कैडेट्स कर रहे हैं लोगों की मदद, रक्षा मंत्री ने किया उत्साहवर्धन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पांच मई को सभी राज्यों में एनसीसी की एक्सरसाइज एनसीसी योगदान के तहत किए गए कार्यों का आंकलन किया. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में कोविड-19 समस्या के दौरान एनसीसी के योगदान की सराहना की.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.

By

Published : May 6, 2020, 1:00 AM IST

लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी राज्यों के एनसीसी के अतिरिक्त महानिदेशकों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस की. उन्होंने पांच मई को सभी राज्यों में एनसीसी की एक्सरसाइज एनसीसी योगदान के तहत किए गए कार्यों का आंकलन किया. उत्तर प्रदेश के एनसीसी के अपर महानिदेशक मेजर जनरल राकेश राणा ने रक्षा मंत्री को प्रदेश में एनसीसी कैडेट्स के कोविड-19 के खिलाफ विश्व स्तरीय जंग में उनके योगदान के विषय में अवगत कराया.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश में कोविड-19 समस्या के दौरान एनसीसी के योगदान की सराहना की. उन्होंने लंबे समय तक तैनात कैडेटों के मनोबल को बढ़ाकर रखने का संदेश दिया है. उन्होंने विश्वास जताया कि एनसीसी ऐसे ही आगे भी देश सेवा के कार्य में तत्पर रहेगी.

एनसीसी कैडेट्स कर रहे लोगों की मदद.

16 शहरों में 334 कैडेट तैनात
मध्य कमान की जन सम्पर्क अधिकारी गार्गी मलिक सिन्हा ने बताया कि अपर महानिदेशक, एनसीसी ने रक्षा मंत्री को जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश में 5261 सीनियर कैडेट्स ने फ्रंटलाइन कोविड वॉरियर्स की ड्यूटी करने के लिए वॉलिंटियर किया है. प्रतिदिन 300 से 350 कैडेट्स विभिन्न स्थानों पर एक्सरसाइज एनसीसी योगदान में हिस्सा ले रहे हैं.

कैडेट देश सेवा के लिए तत्पर
इनमें करीब 20 प्रतिशत छात्राएं हैं. 16 शहरों में 334 कैडेट तैनात हैं. इसके अलावा दूसरी पंक्ति में करीब 20 हजार एनसीसी कैडेट तैयार हैं, जिन्हें आईजीओटी प्लेटफार्म पर कोविड-19 से बचाव का प्रशिक्षण दिया गया है. समय आने पर ये भी देश सेवा के लिए तैयार हैं. फर्रुखाबाद में चार शहरों में कुल 705 कैडेट्स ने बैंक और एटीएम में क्यू-मैनेजमेंट में कार्य किया है. आगरा कैंट क्षेत्र में 24 कैडेटों ने जागरूकता अभियान किया है.

राजनाथ सिंह ने एनसीसी के कार्यों का आंकलन किया.

झांसी में 3686 कैडेट ने काम किया
झांसी के छह शहरों में कुल 3686 कैडेटों ने जागरूकता अभियान बाजारी क्षेत्र, बैंक और एटीएम में पंक्ति प्रबंधन में कार्य किया है. सीतापुर के तीन शहरों में कुल 112 कैडेट्स ने पुलिस की सहायता करने में ट्रैफिक मैनेजमेंट, बैंक और एटीएम में पंक्ति प्रबंधन में कार्य किया है. बहराइच में कुल 326 कैडेटों ने पुलिस की सहायता करने, बैंक और एटीएम में पंक्ति प्रबंधन में और खाद्य सामग्री वितरण का कार्य किया है.

कैडेटों ने करीब 20 हजार मास्क वितरित किये
इसके अलावा प्रदेश में कैडेटों ने करीब 20 हजार मास्क बनाकर जरूरतमंदों को वितरित किया है. कुल मिलाकर 5532 कैडेटों ने अब तक अपना योगदान दिया है, जिसमें 23 प्रतिशत गर्ल्स कैडेट भी शामिल हैं. अभी तक करीब 53 हजार स्टाफ और कैडेट्स आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर चुके हैं. साथ ही एनसीसी कैडेट्स ने करीब 18 हजार नागरिकों को इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details