लखनऊ: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. कल्याण सिंह के आवास पर पहुंचकर राजनाथ सिंह ने उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. साथ ही परिवारजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी.
मीडिया से बातचीत करते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह. बता दें कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का निधन हो गया. वह सांस की समस्या से पीड़ित थे. राजधानी के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में उनका इलाज चल रहा था. उनके निधन पर भाजपा में शोक की लहर है. शीर्ष नेतृत्व के साथ ही पार्टी कार्यकर्ता दुखी हैं. सभी ने अपना दुख व्यक्त किया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कल्याण सिंह का राजनीति में अहम योगदान देखते हुए उनके सम्मान में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया जा रहा है. वहीं सोमवार को सार्वजनिक अवकाश भी रहेगा. 23 अगस्त को ही कल्याण सिंह का अलीगढ़ में अंतिम संस्कार भी किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- पूर्व CM कल्याण सिंह का निधन: 3 दिन के लिए बीजेपी के सभी कार्यक्रम रद्द, 23 को अवकाश घोषित... सोमवार को होगा अंतिम संस्कार
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. कल्याण सिंह के आवास पर पहुंचकर राजनाथ सिंह ने उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. राजनाथ सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे कभी अपनी बात से पीछे नहीं हटते थे. वह सच्चे राम भक्त थे. उन्होंने राम मंदिर निर्माण में अहम भूमिका निभाई. उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कल्याण सिंह के भाषणों को संतुलित कर विधानसभा में लगाने के कदम की सराहना करते हुए राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया.