उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी के आवास पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अहम बैठक, डिफेंस एक्सपो पर हुई चर्चा - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीएम योगी के साथ कर रहे बैठक

राजधानी लखनऊ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अहम बैठक हुई. इस बैठक में फरवरी में होने वाले डिफेंस एक्सपो को लेकर चर्चा की गई.

etv bharat
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीएम योगी के साथ कर रहे बैठक.

By

Published : Jan 5, 2020, 4:43 PM IST

Updated : Jan 5, 2020, 8:30 PM IST

लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह वरिष्ठ अफसरों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में फरवरी के प्रथम सप्ताह में लखनऊ में होने वाले डिफेंस एक्सपो को लेकर चर्चा की गई. डिफेंस एक्सपो में क्या-क्या काम होने हैं और निवेश से संबंधित जानकारी को लेकर चर्चा हुई.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कीबैठक

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वपूर्ण बैठक में यूपी के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओमप्रकाश सिंह सहित रक्षा मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार के तमाम बड़े अधिकारी उपस्थित रहे. डिफेंस एक्सपो के अंतर्गत केंद्र सरकार एक बड़ा आयोजन करने जा रही है.

फरवरी के प्रथम सप्ताह में लखनऊ के रमाबाई रैली स्थल में होने वाले इस आयोजन को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं. इस आयोजन को लेकर अब राज्य सरकार और रक्षा मंत्रालय के बीच क्या-क्या काम होने हैं और किन-किन चुनौतियों से पार पाना है और डिफेंस एक्सपो के माध्यम से क्या संदेश देना है, उसको लेकर बैठक में चर्चा की गई. डिफेंस एक्सपो के अंतर्गत रक्षा मंत्रालय और देश की सेना की ताकत का एहसास कराने के लिए तमाम तरह के कार्यक्रम भी किए जाने हैं.

Last Updated : Jan 5, 2020, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details