उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रक्षा मंत्री ने योगी से कहा, एक बार पहले वाले तेवर दिखा दीजिए... - लखनऊ के आसपास बनेगा ब्रह्मोस मिसाइल

राजधानी लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने 1710 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान रक्षा मंत्री ने सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य की जमकर सराहना की.

लखनऊ 1710 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण.
लखनऊ 1710 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण.

By

Published : Aug 31, 2021, 4:00 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 7:16 PM IST

लखनऊःरक्षा मंत्री और स्थानीय सांसद राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा के साथ चौक स्थित मल्टी लेवल पार्किंग स्थल पर आयोजित समारोह में 1710 करोड़ रुपये की 180 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने सीएम योगी और डिप्टी सीएम की जमकर तारीफ की. राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ के विकास को लेकर में हमेशा प्रयत्नशील रहा हूं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बिना मैं लखनऊ के विकास के लिए इतना अधिक काम बिल्कुल नहीं कर पाता. लखनऊ में होने वाले विकास कार्यों को लेकर सभी सरकार के प्रमुख लोगों को इसका श्रेय जाता है और इसका श्रेय मुझे बिल्कुल भी नहीं जाता.

कार्यक्रम में मौजूद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी सहित अन्य.

होर्डिंग्स में लगाई जाएं अटल बिहारी वाजपेयी की फोटो
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि विकास योजनाओं का लोकार्पण से पहले जो होर्डिंग लगाई जाती हैं उनमें पूर्व प्रधानमंत्री और लखनऊ संसदीय क्षेत्र से सांसद रहने वाले स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र जरूर लगाएं जाए. उन्होंने कहा कि दुनिया के तमाम देशों में भी अटल जी का बहुत स्वागत और सम्मान है. इसलिए होर्डिंग्स और पोस्टर में अटल जी का चित्र जरूर लगाया जाना चाहिए. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास का पहिया जिस रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा है, उसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को श्रेय जाता है. सीएम योगी ने बेमिसाल काम किया है. योगी आदित्यनाथ ने लगातार विकास योजनाओं की मॉनिटरिंग की और उन्हें गति देने का काम किया. लेकिन यह सब काम हमारे विरोधियों को नहीं दिखता है. राजनीतिक विश्लेषक इमानदारी से विश्लेषण करें तो सीएम ने विकास की गति को बहुत ज्यादा तेजी दी है, जितनी सराहना की जाए वह कम है. कोरोना के संकट काल के दौरान कोरोना पीड़ित होने के बावजूद उन्होंने बेहतरीन काम किया. अनाथ बच्चों की परवरिश करने की भी उन्होंने चिंता की, यह बात मेरे दिल को छू गई.

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मंत्री बृजेश पाठक ने किया स्वागत

मोदी और योगी की जोड़ी परमात्मा ने बनाई
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि दो शब्दों का योगी का नाम सुनने ही अपराधियों की धड़कन बढ़ जाती है. सुशासन लाने के लिए कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर होनी चाहिए और इसीलिए यूपी सरकार बेहतर ढंग से काम कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और योगी की अच्छी जोड़ी परमात्मा ने बनाई है. उन्होंने कहा कि देश के 90 फीसद ऐसे परिवार देश के हैं जो सरकार की योजनाओं से आच्छादित हुए हैं. रक्षा मंत्री ने कहा कि मैंने जब भी दिन और रात में लखनऊ के विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री को फोन किया तो उन्होंने संवेदनशीलता से अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा जिस तरीके से लखनऊ की आबादी तेजी से बढ़ रही है, मैं चाहता हूं कि लोगों के आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और अधिकतम सुविधा प्राप्त हो सके. उन्होंने कहा कि 1970 में राजधानी की आबादी 4 लाख और वाहनों की संख्या 7-8 हजार थी. जबकि अब आबादी करीब 45 लाख और वाहनों की संख्या 26 लाख से अधिक हो गई है. सड़कों पर अगर फ्लाईओवर न बने होते तो लोगों का चलना और भी अधिक मुश्किल भरा होता. इसी को ध्यान में रखते हुए शहर के बाहर एक आउटर रिंग रोड बनवाने का काम शुरू कराया गया था.

लखनऊ के आसपास बनेगा ब्रह्मोस मिसाइल
मंच से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री योगी से कहा कि आउटर रिंग रोड के कामकाज की रफ्तार कुछ सुस्त पड़ गई है, इसमें ठेकेदार के स्तर पर लापरवाही बरती गई थी. रक्षा मंत्री ने कहा कि किसी भी सूरत में 2022 के अक्टूबर तक 104 किलोमीटर आउटर रिंग रोड पूरी हो जानी चाहिए. उसके लिए मैं आपसे कहना चाहता हूं कि आप पहले वाला (जब मुख्यमंत्री बने थे) मुख्यमंत्री का तेवर दिखा दीजिए तो यह काम जरूर समय से पूरा हो जाएगा. क्योंकि तेवर आप ही दिखा सकते हैं, तेवर हमारे पास बिल्कुल नहीं है, एक बार तेवर जरूर दिखाइए. आठ लेन की 104 किलोमीटर की आउटर रिंग रोड छह हजार करोड़ की लागत से बन रहा है. राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के इसी लखनऊ के आसपास ब्रह्मोस मिसाइल बनाने का काम होगा, इससे हजारों लोगों को रोजगार मिलने का काम होगा. 5000 से अधिक लोगों को इस मिसाइल बनाने से काम मिलेगा. इसके लिए एक रुपये लीज पर ढाई सौ एकड़ से ज्यादा जमीन मुख्यमंत्री ने बहुत जल्दी दिलाने का काम किया है.

यूपी में बह रही विकास की गंगा
वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 396 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास हुआ है. इसमें कई विभागों की योजनाएं शामिल हैं. वहीं 1313 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम बदलते हुए लखनऊ को और गति देने का काम करेंगे. आज जो परियोजनाएं लोकार्पण शिलान्यास की गई है, उसमें हर विभाग की तरफ से इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ जन सुविधाओं को विकसित करने का काम हो रहा है. सीएम योगी ने कहा कि आज प्रदेश के अंदर एक्सप्रेस का एक बड़ा जाल बिछाया जा रहा है. सीएम योगी ने पिछली सरकारों ने 14 वर्षों में इस प्रदेश को कहां से कहां पहुंचा दिया था. 2003 में जब राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री पद को छोड़ा था उसके बाद प्रदेश बदहाली की ओर बढ़ता चला गया. ईज आफ डूइंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश 12वें 14 वें नंबर पर स्थान पर था, हमने बेहतर काम किया तो स्थिति में सुधार हुआ.

2012 से 2017 तक हर तीसरे दिन होता था दंगा : सीएम
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के बाद विकास का वजन ना होने की वजह से लगातार प्रदेश पिछड़ता चला गया। प्रति व्यक्ति आय पर प्रतिकूल असर पड़ता गया. यूपी के अंदर 2012 से 2017 के बीच में देखेंगे तो 5 साल में तो औसतन प्रत्येक तीसरे दिन में एक बड़ा दंगा होता था. दंगे में दोनों पक्षों के लोगों की मौत होती थी जन और धन की हानि दोनों ओर से होती थी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की बिजनेस रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई. देश में व्यवसाय सुगमता के मामले में आज नंबर दो स्थिति में आ गया है, जो स्थिति पहले 14 नंबर पर थी. सीएम ने कहा कि कोरोना के संकट काल के दौरान जहां दुनिया पूरी तरह से ठप थी वही, 66 हजार करोड़ की परियोजनाओं का काम उत्तर प्रदेश में हमने किया है. नेपाल से जुड़ने वाले सभी मार्ग चार लेन के बन रहे हैं. आज जो परियोजनाओं को शुरू किया गया है, इसमें बड़ी परियोजनाओं में 11 किलोमीटर लंबे और 280 करोड़ रुपये की लागत से बने किसान पथ भी शामिल है. इसके साथ ही ढाई किलो मीटर लंबे 142 करोड़ रुपए की लागत से बने चौक फ्लाईओवर का भी लोकार्पण किया गया है.

Last Updated : Aug 31, 2021, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details