लखनऊ :रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) लखनऊ में यमुना झील का विकास (Development of Yamuna Lake in Lucknow) करवा रहे हैं. यहां झील का ऑक्सीजन लेवल बेहतर करने के लिए मशीनें लगाई गई हैं. मगर दूसरी ओर एक पूर्व लेखपाल ने इस झील के बड़े हिस्से अपनी संपत्ति बता दिया है. झील पर अपना दावा करने के साथ ही उसने मिट्टी डालकर झील को पटवाना भी शुरू कर दिया है. लंबे समय तक झील को लेकर संघर्ष करने वाले स्थानीय लोगों को अब चिंता होने लगी है. उनका कहना है कि इस तरह से लोगों के दावे के चलते, हमारी ऐतिहासिक झील बर्बाद हो जाएगी. दूसरी और लखनऊ विकास प्राधिकरण का कहना है कि इस वीडियो को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाते रहेंगे. फिलहाल यहां पर एक पार्क को विकसित करने के लिए डेढ़ करोड़ रुपये का टेंडर कर दिया गया है.
ऐशबाग क्षेत्र में स्थित यमुना झील (Yamuna Lake located in Aishbagh area) को करीब 3 साल पहले एक अन्य भूमाफिया ने कब्जा करने का प्रयास किया था. उसके बाद स्थानीय लोगों ने विकास समिति का गठन कर दिया था. इस समिति के प्रयासों से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस प्रकरण का संज्ञान लिया और उन्होंने व्यक्तिगत रुचि दिखाते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण और नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया. इसके बाद में यहां पर अवैध कब्जों को हटाया गया और चीन के विकास की शुरुआत की गई. पिछले कुछ दिनों से यहां पर एक बार फिर कब्जे का प्रयास शुरू हो गया है. जिसे स्थानीय लोग एक बार फिर परेशान हो रहे हैं.