लखनऊ: राजधानी के सरोजिनी नगर स्थित हज हाउस में 255 बेड का कोविड-19 हास्पिटल बनाया गया है. इसका निरीक्षण करने के लिए मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी हज हाउस पहुंचे. हज हाउस में एचएएल के सहयोग से बनाए गए हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महापौर संयुक्ता भाटिया, सिंचाई मंत्री महेंद्र सिंह, कानून मंत्री बृजेश पाठक, सांसद कौशल किशोर सहित शासन प्रशासन के उच्च अधिकारी मौजूद रहे. कोविड-19 हॉस्पिटल का निरीक्षण करने के बाद रक्षा मंत्री ने मीडिया को संबोधित भी किया.
सीएम योगी द्वारा कोविड-19 पर काबू पाने के लिए किए गए प्रयास की सराहना की
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सीएम योगी ने महामारी से निपटने के लिए कठिन परिश्रम किया है और जल्द ही इस महामारी के संक्रमण को कम करने में सफलता प्राप्त की है. करोना मरीजों को आसानी से हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा सके. इसके लिए डीआरडीओ व एचएएल के सहयोग से प्रदेश में कई अस्पतालों का निर्माण किया गया है. इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर में स्थित हज हाउस में एचएएल के सहयोग से 255 बेड का हॉस्पिटल बनाया गया है. इसमें 25 वेंटिलेटर के साथ-साथ 100 बेड एचएनएफसी बनाए गए हैं. डीआरडीओ द्वारा लखनऊ के शहीद पथ पर स्थित अवध शिल्पग्राम में 500 बेड का कोविड-19 हॉस्पिटल तैयार किया गया है. जिसमें मरीजों की भर्ती शुरू हो गई है. इसकी देख-रेख की संपूर्ण जिम्मेदारी सेना की है.