उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पेंशन को लेकर सैनिकों को न हो टेंशन, हो रही ऐसी कोशिशें: रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज मध्य कमान स्थित एएमसी स्टेडियम में रक्षा पेंशन अदालत का उद्घाटन करते हुए भूतपूर्व सैनिकों की प्रशंसा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वायु सेना, नौसेना के जवानों का जितना मैं सम्मान करता हूं. उतना ही सम्मान मैं अपने पूर्व सैनिकों का भी करता हूं.

पूर्व सैनिकों का करता हूं सम्मान.

By

Published : Nov 23, 2019, 3:57 PM IST

लखनऊ: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज मध्य कमान स्थित एएमसी स्टेडियम में रक्षा पेंशन अदालत का उद्घाटन करते हुए भूतपूर्व सैनिकों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि पेंशन को लेकर सैनिकों को न हो टेंशन, पेंशन टाइमली हो सैंक्शन इस तरह की कोशिशें की जा रही हैं. इस तरह की पेंशन अदालतों का आयोजन कर उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस पर भी आश्चर्य जताया कि ऐसा पहली बार हो रहा है, जब देश का रक्षा मंत्री रक्षा पेंशन अदालत का उद्घाटन करने पहुंचा हो. रक्षा मंत्री ने सभी भूतपूर्व सैनिकों को विश्वास दिलाया कि उनकी सभी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है. रक्षा पेंशन अदालत में पेंशनरों के दस्तावेजों से जुड़े मामलों के निपटारे के लिए विभिन्न सैन्य रेजीमेंट्स के अभिलेख कार्यालय के प्रतिनिधि मौजूद हैं. इसके अलावा चिकित्सा जांच सुविधाओं समेत विभिन्न स्टाल स्थापित किए गए हैं, जिनमें ईसीएचएस, बैंक, आर्मी प्लेसमेंट नोड, सेना भर्ती कार्यालय, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, भूतपूर्व सैनिक हेल्पलाइन समेत पंजीकरण काउंटर स्थापित किए गए हैं.

पूर्व सैनिकों का करता हूं सम्मान.

ये भी पढ़ें- अयोध्या को विकसित बनाने में जुटी योगी सरकार, ऐसी होगी 'रामनगरी'

भूतपूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वायु सेना, नौसेना के जवानों का जितना मैं सम्मान करता हूं. उतना ही सम्मान मैं अपने पूर्व सैनिकों का भी करता हूं. देश की सेना के जवानों पर हम लोग को फक्र है. उन पर हमें नाज है. उन्होंने कहा कि प्रिंसिपल कंट्रोलर आफ डिफेंस अकाउंट्स के ऑफिस में जो जगह-जगह जाकर अदालत आयोजित करने का फैसला लिया गया है. वह इसलिए किया है ताकि हमारे वेटरन्स को पेंशन को लेकर कोई भी समस्या न हो. उसके कारण बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें- काशी में अति रुद्रम् यज्ञ का आयोजन, दक्षिण भारत से पहुंचे श्रद्धालु

उन्होंने कहा कि रक्षा पेंशन का जहां तक सवाल है. इसकी प्रक्रिया बहुत जटिल है और गलतियां भी हो सकती हैं, लेकिन बराबर डिफेंस अकाउंट ऑफिस के द्वारा यह कोशिश की जा रही है कि हमारे जो वेटरन्स हैं. उनकों पेंशन को लेकर किसी भी प्रकार की टेंशन न हो बल्कि उनका पेंशन टाइमली सैंक्शन हो जाए. यह कोशिश हमारे डिफेंस अकाउंट कार्यालय की तरफ से की जा रही है. अब आप को बराबर पेंशन से जुड़े हुए अधिकारियों से संपर्क करने की आवश्यकता नहीं होगी. पेंशन संबंधी समस्याओं का समाधान करने के लिए कॉल सेंटर की व्यवस्था की गई है.

रक्षा पेंशन अदालत के उद्घाटन अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा मध्य कमान के सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घूमन, कंट्रोलर जनरल आफ डिफेंस अकाउंट्स संजीव मित्तल, प्रिंसिपल कंट्रोलर आफ डिफेंस अकाउंट्स (सैंक्शन) विश्वजीत सहाय, मध्य कमान की जनसंपर्क अधिकारी गार्गी मलिक सिन्हा समेत रक्षा मंत्रालय एवं सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details