लखनऊ: केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में 280 करोड़ के दो फ्लाईओवर परियोजना का लोकार्पण व शिलान्यास किया. विकास नगर स्थित मिनी स्टेडियम से शुक्रवार को टेढ़ी पुलिया पर बने फ्लाईओवर का उद्घाटन करते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि इस फ्लाईओवर से लाखों लोगों को राहत मिलेगी. बता दें कि 1.83 किमी लंबे और फोरलेन फ्लाईओवर बनाने का काम पिछले कई महीनों से चल रहा था.
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ के सांसद के रूप में मैंने जो भी काम किये, वह जनता के हित के लिए किए गए हैं. उन्होंने कहा कि लखनऊ में जो भी बड़े काम हुए हैं, उसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव मौर्य के सहयोग से संभव हो पाया है. उन्होंने कहा कि टेढ़ी पुलिया पर फोरलेन फ्लाईओवर का निर्माण कराया गया, जिससे एक लाख आबादी को जाम से निजात मिल सकेगी. यह फ्लाईओवर आधुनिक तकनीक पर सिंगल पिलर पर बनाया गया है. कुछ ही सालों में लखनऊ विश्व के टॉप टेन शहरों में गिना जाएगा.
खुर्रमनगर फ्लाईओवर का हुआ शिलान्यास
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि खुर्रमनगर चौराहे पर 180 लाख करोड़ की लागत से फोरलेन फ्लाईओवर का शिलान्यास हुआ है, जिससे अब इस इलाके में जाम की बिल्कुल भी समस्या नहीं होगी. उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र के आर्थिक उन्नति में सड़क और फ्लाईओवर बड़े माध्यम माने जाते हैं. इससे रोजगार के अवसर भी तेजी से बढ़ेंगे और आर्थिक विकास भी हो सकेगा.
दिसंबर 2021 तक पूरा होगा आउटर रिंग रोड का काम
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि दिसम्बर 2021 तक 104 किमी लंबे आउटर रिंग रोड का निर्माण पूरा होने का समय निर्धारित किया गया है. इसके निर्माण व अन्य राजधानी लखनऊ में निर्माणाधीन परियोजनाओं की खुद के स्तर पर अगर समीक्षा कर लें और सभी कार्यों के निर्माण की रफ्तार और तेज हो जाएगी. राजनाथ सिंह ने लखनऊ में निर्माणाधीन प्रोजेक्ट की विस्तार से जानकारी भी दी.
डीआरडीओ की ब्रांच लखनऊ में होगी स्थापित
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि रक्षा क्षेत्र में नई तकनीक और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए डीआरडीओ की एक ब्रांच लखनऊ में स्थापित होगी. इसका फैसला हो चुका है. इसके लिए 36 एकड़ जमीन को चिन्हित करने का काम चल रहा है. इसके साथ ही बुंदेलखंड में बन रहे डिफेंस कॉरीडोर से लखनऊ को जोड़ने की जानकारी उन्होंने दी.
इसे भी पढे़ं:-कोरोना का कहर, यूपी में 8वीं तक के स्कूल 11 अप्रैल तक बंद
शहर के अंदर से पीजीआई तक एलिवेटेड रोड बनाने की मांग
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से शहर को पूरी तरह से जाम से मुक्त करने को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की मांग की है. शहर के अंदर से पीजीआई तक जाने के लिए 800 करोड़ की लागत से एलिवेटेड रोड बनाने के लिए जमीन देने की स्वीकृति सीएम से करने की मांग भी की. राजनाथ सिंह ने लखनऊ में होने वाले विकास कार्यों को लेकर प्रगति रिपोर्ट पेश की.
कानपुर से लखनऊ का सफर 2022 में आधा घण्टे में होगा
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कानपुर से लखनऊ के बीच हाईवे बन रहा है और 2022 तक इन दोनों जिलों का सफर आधे घंटे में पूरा होगा. उन्होंने कहा कि हम देशभर में हाईवे और एक्सप्रेस-वे का जाल बिछा रहे हैं. यूपी में भी हम विकास कार्य कर रहे हैं और आगे भी होंगे. रिंग रोड बनाने को लेकर राज्य सरकार को इसमें जमीन देने में दिक्कत आ रही है. नितिन गडकरी ने कहा कि वह सीएम योगी से कहना चाहते हैं कि आप जमीन मत दो हम जमीन अधिग्रहण करेंगे, लेकिन आप निर्माण में लगने वाली सरिया और अन्य सामग्री से जीएसटी हटाकर दे दें. उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से कहा कि हम यूपी का बजट 11 हजार करोड़ का कर देंगे, लेकिन आप सभी राजमार्ग में ब्रिज बनाने का काम शुरू करा दें.
सात नए प्रोजेक्ट की अनुमति
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सात नए प्रोजेक्ट को अनुमति दी. उन्होंने कहा कि कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे दिसंबर 2022 तक पूरा हो जाएगा. 4 महीने में हम इसका शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 3.5 लाख करोड़ की लागत से नए काम शुरू होने की भी उन्होंने जानकारी दी है. नितिन गडकरी ने कहा कि दो साल के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत डीजल गाड़ियों के बराबर आ जाएगी. लिथियम बैटरी पर काम भी जल्द शुरू होगा.
अयोध्या में चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग पर बनेगा हाईवे
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अयोध्या में चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग पर हाईवे बनाने का आश्वासन उन्होंने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को दिया है. नितिन गडकरी ने कई अन्य चालू निर्माण कार्यों के बारे में भी जानकारी दी. साथ ही रक्षामंत्री द्वारा कई प्रोजेक्ट शुरू करने की मांग पर उन्हें जल्द शुरू कराने का भी आश्वासन दिया. उन्होंने जरदोजी क्लस्टर शुरू करने का भी आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें:-मुख्तार अंसारी एम्बुलेंस मामला: डॉ. अलका राय के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
लापरवाही पर अफसर और इंजीनियर होंगे नौकरी से बाहर
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सड़कों को बनाने के मामले में मैंने रिकॉर्ड बनाया है. अब विभाग में जो लापरवाह अधिकारी और अभियंता हैं, मैं उनकी छुट्टी करने का भी रिकॉर्ड बनाने वाला हूं. मैंने अधिकारियों और अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दे दिया है कि काम में लापरवाही और हीला-हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसलिए मेहनत से काम करें नहीं तो मैं सब की छुट्टी कर दूंगा.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कोरोना के संकट काल के बावजूद हमने लाख से ज्यादा काम किया है. उन्होंने यह भी कहा कि अगले पांच साल में हमारे हाईवे और एक्सप्रेस-वे अमेरिका-यूरोप की टक्कर के होंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं, उनकी लागत पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में करीब 55 फीसद तक बढ़ी है. उन्होंने यह भी कहा कि 13,000 किलोमीटर की लंबाई के हाईवे बनाकर हमने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. हम कोरोना के संकट काल के दौरान भी प्रतिदिन 37 किलोमीटर हाईवे बनाकर लोगों को विकास के साथ जोड़ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने सड़क निर्माण, हाईवे और एक्सप्रेस-वे बनाने के मामले में पिछली सरकार से तुलना भी की.
यूपी में तेजी से हो रहे हैं विकास कार्य
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभारी हूं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश में तमाम बड़े निर्माण कार्य स्वीकृत किये हैं. उत्तर प्रदेश का विकास भी तेजी से हो रहा है. लोगों को जाम से निजात मिल रहा है. यह जो दो बड़े प्रोजेक्ट का आज लोकार्पण व शिलान्यास हुआ है, इससे लखनऊ की करीब एक लाख आबादी को राहत मिल सकेगी. उत्तर प्रदेश में तेजी से पुलों और हाईवे का निर्माण हो रहा है. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का काम अंतिम चरण में है. इसके अलावा कई अन्य एक्सप्रेस-वे निर्माणाधीन हैं. वह भी तेजी से बन रहे हैं, जिससे उत्तर प्रदेश को विकास की राह पर तेजी से अग्रसर किया जा सके.
डिप्टी सीएम ने केंद्रीय मंत्री से की ये मांग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच बेहतर समन्वय का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सामंजस्य के चलते ही तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं और बड़े प्रोडक्ट जमीन पर उतर रहे हैं. वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी में राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत आने वाले सभी सेतुओं, फ्लाईओवर व अन्य बाईपास का निर्माण तेज करने की मांग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की.