उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रक्षा मंत्री राजनाथ फिर पहुंचे लखनऊ, सीएम योगी के साथ रन फॉर यूनिटी को दिखाएंगे हरी झंडी - लखनऊ में रन फॉर यूनिटी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) आज लखनऊ पहुंचे. वे मंगलवार को रन फॉर यूनिटी (Run For Unity In Lucknow) में भाग लेंगे. इसके बाद एक नाटक के मंचन का समापन करेंगे. इसके बाद वे दिल्ली वापस चले जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 30, 2023, 10:45 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 6:15 AM IST

लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार यानी 31 अक्टूबर को सुबह 'रन फॉर यूनिटी' का फ्लैग ऑफ और शाम को 'जाणता राजा' महानाट्य मंचन का समापन करेंगे. इसको लेकर रक्षा मंत्री एक बार फिर लखनऊ पहुंच चुके हैं. वे कल ही लखनऊ से वापस दिल्ली गए थे. आज फिर लखनऊ आ गए हैं.

महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शाम 5:40 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे. एयरपोर्ट से रक्षा मंत्री सीधे कालिदास मार्ग स्थित अपने आवास आ गए. सांसद राजनाथ सिंह मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के अवसर पर हजरतगंज में स्थित उनकी प्रतिमा से 'रन फॉर यूनिटी' का फ्लैग ऑफ करेंगे. दौड़ का समापन केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ इस मौके पर शामिल होंगे. शाम 5 बजे रक्षा मंत्री जनेश्वर मिश्र पार्क में आयोजित महानाट्य 'जाणता राजा' का समापन करेंगे. समापन कार्यक्रम के उपरांत रक्षा मंत्री लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और शाम 6:30 बजे एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

गौरतलब है कि इन दिनों लखनऊ से सांसद व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लगातार दौरे पर हैं. वे इससे पहले शनिवार और रविवार को भी लखनऊ में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने आए थे. इसके बाद वह रविवार शाम वापस दिल्ली चले गए थे. आवश्यक कार्यों को निपटने के बाद एक बार फिर वह सोमवार को लखनऊ पहुंच गए और अब मंगलवार के अति महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

यह भी पढ़ें:अब 4 लाख 80 हजार में खरीदिए फ्लैट, 30 नवंबर तक कराएं पंजीकरण, यह है प्रकिया, पढ़िए डिटेल

Last Updated : Oct 31, 2023, 6:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details