लखनऊ: IIM रोड तिराहे, नादरगंज और खुर्रम नगर चौराहे पर प्रस्तावित पुल का निर्माण पिछले 3 साल से शुरू नहीं हुआ है. इन पुलों के निर्माण की घोषणा 3 साल पहले हुई थी. पुल का निर्माण न होने से शहर में जाम की स्थिति से छुटकारा नहीं मिल रहा है. वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश सरकार इन पुलों को अपनी उपलब्धि गिनाने में नहीं चूक रही है. पुलों के निर्माण के लिए अभी बजट तक जारी नहीं हुआ है.
इन 4 पुलों के निर्माण की है योजाना
लखनऊ के नादरगंज में कानपुर हाइवे पर एयरपोर्ट मोड़ पर एक पुल प्रस्तावित है. जिसके जरिए इस हाइवे पर लगने वाले जाम को कम किया जाएगा. इसकी घोषणा लगातार हो रही है, लेकिन पिछले 3 साल से इसका निर्माण नहीं किया गया है. IIM रोड तिराहे पर एक ओवरब्रिज सीतापुर रोड पर प्रस्तावित किया गया था. इस ओवरब्रिज के जरिए मड़ियाव से लेकर सीतापुर रोड तक लगने वाले जाम को कम किया जा सकता है. लेकिन यह भी केवल घोषणा तक ही सीमित है.