उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

95 साल के बुजुर्ग को राजनाथ का तोहफा, जन्मदिन पर अपने हाथ से खिलाया केक - यहियागंज गुरुद्वारा

रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने बीती देर रात गोमती नगर के विपुल खंड में एक बुजुर्ग के घर पहुंचकर उनके जन्मदिन के अवसर पर आयोजित पार्टी में भाग लिया. इसके साथ ही बुजुर्ग को अपने हाथ से केक खिलाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 15, 2022, 6:56 AM IST

लखनऊ : रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने बीती देर रात गोमती नगर के विपुल खंड में एक बुजुर्ग के घर पहुंचकर उनके जन्मदिन के अवसर पर आयोजित पार्टी में भाग लिया. इसके साथ ही बुजुर्ग को अपने हाथ से केक खिलाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. 95 वर्षीय इस वृद्ध ने इस अवसर पर राजनाथ सिंह को उन्नति का आशीर्वाद दिया और अपनी खुशी जाहिर की. राजनाथ सिंह के साथ इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह महानगर प्रबुद्ध वर्ग संवाद कार्यक्रम के उपरांत गोमतीनगर जन कल्याण समिति संरक्षक 95 वर्षीय पंडित यज्ञ देव शर्मा के आवास गए और उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की. उनके जन्मदिन के अवसर पर रक्षामंत्री के साथ मिलकर केक काटा गया और राजनाथ सिंह ने स्वयं अपने हाथों से उनको केक खिलाया. भेंट के दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, एमएलसी मुकेश शर्मा, महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, समिति अध्यक्ष डॉ वीके सिंह और सचिव डॉ राघवेंद्र शुक्ला भी उपस्थित रहे. पारिवारिक सदस्यों में यज्ञ देव शर्मा की धर्मपत्नी कांता पंडित, उनके सुपुत्र विवेक पंडित, पुत्रवधू अंजलि पंडित, पौत्र अनन्य पंडित उपस्थित रहे.

राजनाथ सिंह अपने तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार की दोपहर 3:30 बजे ऐशबाग वार्ड, सुदर्शन पुरी बस्ती में धानुक समाज के साथ संवाद करेंगे. इसके उपरांत शाम 4:30 बजे क्षत्रिय लॉन राजाजीपुरम में आवासीय कल्याण समिति से भेंट कर संवाद करेंगे. जनसंवाद कार्यक्रम के बाद शाम 5:30 बजे दिलकुशा आवास के लिए रवाना होंगे. रात्रि 8:30 यहियागंज गुरुद्वारा जाकर मत्था टेकेंगे. गुरुद्वारे से दिलकुशा आवास जाएंगे.

यह भी पढ़ें : हाथ से उखड़ रही सड़क का वीडियो वायरल होने के बाद दो जेई सस्पेंड, ठेकेदार कंपनी हुई डिबार

ABOUT THE AUTHOR

...view details