लखनऊ : रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने बीती देर रात गोमती नगर के विपुल खंड में एक बुजुर्ग के घर पहुंचकर उनके जन्मदिन के अवसर पर आयोजित पार्टी में भाग लिया. इसके साथ ही बुजुर्ग को अपने हाथ से केक खिलाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. 95 वर्षीय इस वृद्ध ने इस अवसर पर राजनाथ सिंह को उन्नति का आशीर्वाद दिया और अपनी खुशी जाहिर की. राजनाथ सिंह के साथ इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह महानगर प्रबुद्ध वर्ग संवाद कार्यक्रम के उपरांत गोमतीनगर जन कल्याण समिति संरक्षक 95 वर्षीय पंडित यज्ञ देव शर्मा के आवास गए और उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की. उनके जन्मदिन के अवसर पर रक्षामंत्री के साथ मिलकर केक काटा गया और राजनाथ सिंह ने स्वयं अपने हाथों से उनको केक खिलाया. भेंट के दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, एमएलसी मुकेश शर्मा, महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, समिति अध्यक्ष डॉ वीके सिंह और सचिव डॉ राघवेंद्र शुक्ला भी उपस्थित रहे. पारिवारिक सदस्यों में यज्ञ देव शर्मा की धर्मपत्नी कांता पंडित, उनके सुपुत्र विवेक पंडित, पुत्रवधू अंजलि पंडित, पौत्र अनन्य पंडित उपस्थित रहे.