उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Global Investors Summit 2023 : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, यूपी ने बदली पहचान, निवेशकों को भा रहा प्रदेश

राजधानी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit 2023) की शुरूआत हो गई है. इस दौरान प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री, मुख्यमंत्री समेत तमाम हस्तियां व उद्योगपति मौजूद रहे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नजाकत, नफासत, अदब और तहजीब के शहर लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक स्वागत अभिनंदन करता हूं.

म

By

Published : Feb 10, 2023, 2:28 PM IST

Updated : Feb 10, 2023, 7:39 PM IST

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

लखनऊ : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ मेरा संसदीय क्षेत्र है. इस नाते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा कि नजाकत, नफासत, अदब और तहजीब के शहर लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक स्वागत अभिनंदन करता हूं. लखनऊ के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की कर्मभूमि रही है. आज के अवसर पर मैं उन्हें नमन करता हूं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से विकास कर रहा है. बिजनेस कम्युनिटी के प्रति सरकार ने नई कार्ययोजना तैयार करके काम किया जा रहा है. सामाजिक विकास में आज बिजनेस कम्युनिटी बड़ा योगदान है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स कम्युनिटी आज भारत को विश्वास के साथ देख रही है. अब मां गंगा के आदेश पर यूपी का हाथ थामा है तो आज यूपी भी देश मे विकास तेजी स्वयं आगे बढ़ रहा है. प्रदेश के कर्मठ सीएम योगी ने बेहतर काम किया है.


उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आज भारत को संभावना की दृष्टि से देखा जा रहा है. यहां का उद्योग व्यापार समाप्त हो रहा था. सरकार की अप्रोच बदली है. बिजनेस कम्युनिटी के लिए रेड कारपेट बिछाई गई है. देश के नागरिकों को देश पर भरोसा है. कहा कि कुछ साल पहले यूपी में इन्वेस्टमेंट वेस्ट समझा जा रहा था, लेकिन बदली हुई परिस्थितियों में आज यूपी में निवेश बेस्ट समझा जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज निवेशकों की सबसे अच्छी पसन्द यूपी है, क्योंकि यूपी ने अब अपनी पहचान बदल दी है.

यहां तरक्की की पूरी संभावनाएं : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यूपी डिफेन्स कारीडोर में हम लाल फीता शाही को हम बढ़ने नहीं देंगे. सत्ता का अनावश्यक दखल नहीं होगा. लॉ एंड ऑर्डर यूपी में बेहतर है. मानव संसाधन भी बेहतर हैं. इसलिए चित्रकूट से अलीगढ़, आगरा, कानपुर से लखनऊ तक कारीडोर के विकास में कोई शक नहीं है. उन्होंने कहा कि यहां का लॉ एंड ऑर्डर खराब था, मगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की सूरत बदल दी है. देश दुनिया को लगने लगा है कि भारत अब डिफेन्स में आत्मनिर्भर बनना चाहता है. किसी समाज की प्रगति के लिए सुरक्षा बहुत जरूर है. ज्ञान और समृद्धि बिना सुरक्षा के बेकार है. शिक्षा तभी बढ़ती है ज़ब समाज सुरक्षित होता है. अर्थ व्यवस्था भी तब तक सुरक्षित है ज़ब तक सुरक्षा मजबूत है.



उन्होंने कहा कि इसी वजह से सदियों भारत गुलाम रहा. हमारी आत्मनिर्भरता समाप्त हो गई. हम दूसरे देशों पर निर्भर हुए. रक्षा उत्पाद में सहायता लेना हमारी आदत बन गई थी. हम एक बार दोबारा अपना गौरव दोबारा हासिल करेंगे. वे सबकुछ ले जा सकते हैं, मगर हमारी जिजीविषा नहीं ले जा सकते हैं. यूपी और तमिलनाडु के डिफेन्स काॅरिडोर हमको आगे बढ़ा रहे हैं. कभी सिल्क रूट और ग्रैंड ट्रैंक रोड पर कारोबार हुआ करते थे. कारोबारियों के लिए व्यवस्था की जाती थी. उत्तर प्रदेश का डिफेन्स काॅरिडोर बहुत अहम है. आगरा, कानपुर, अलीगढ़ औद्योगिक और लखनऊ तो राजधानी है. यहां रिसर्च के लिए व्यवस्था हैं. हमारा डिफेन्स काॅरिडोर बेहतर इको सिस्टम देगा. हम प्राइवेट उद्योग को सरकारी लैब उपलब्ध करेंगे. हम निजी कम्पनियों को रक्षा क्षेत्र मे आमंत्रित करते हैं. हम दूसरे देशों को भी सुरक्षा जरूरतों को पूरा कर रहे हैं.



चीफ ऑफ डिफेन्स स्टॉफ जनरल अनिल चौहान ने कहा कि परिवर्तन लाना जरूर है. आधुनिकता भी अविष्कार से आएगी. दोनों की मिलीजुली भूमिका है. केंद्र सरकार ने कई पहल की है. देश का रक्षा बजट बढ़ाया गया है. फिलहाल 92 हजार करोड़ है, आगे यह 1.72 लाख करोड़ तक बढ़ेगा. हम मैंन्युफेकचर का स्वागत कर रहे हैं. हमको डिजाइन और डेवलपमेंट पर ध्यान देना होगा. जिसमें डिफेन्स इनोवेशन अर्जेनाइजेशन काम कर रहा है. 12 हजार करोड़ से अधिक रक्षा अनुसंधान के लिए रखा गया है. अरविन्द कुमार सीईओ औद्योगिक विकास ने कहा कि हम रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बहुत आभारी हैं. उनको बताना है कि ग्लोबल रोड शो 33 हजार करोड़ का निवेश रक्षा क्षेत्र में. 1100 एमओयू किए गए हैं. एयर चीफ मार्शल आरके एस. भदौरिया ने कहा कि 37 उद्योगों को लैंड दी जा चुकी है. ड्रोन पर काम हो रहा है. बुलेटप्रूफ जैकेट बनेंगे. फाइटर जेट्स के काम करेंगे. इंजन का भी निर्माण करने वाली कंपनी को प्रोत्साहन दिया जाएगा. अंतरिक्ष क्षेत्र पर भी काम हो रहा. अनंत टेक्नोलॉजी इसमें सामने आ रही है. आईआईटी कानपुर स्पेस सेक्टर का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा. तकनीकी कॉलेज में इस संबंध तकनीकी शिक्षा दी जाएगी. हाई टेक और लो कॉस्ट बनाएंगे.

यह भी पढ़ें : Global Investors Summit 2023 : सीएम योगी ने निवेशकों से कहा, यूपी में 32 लाख 92 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले

Last Updated : Feb 10, 2023, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details