लखनऊ दौरे पर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विकास कार्यों का लेंगे जायजा - लखनऊ समाचार
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के दौरे पर पहुंचे. एयरपोर्ट से वह दिलकुशा स्थित अपने आवास के लिए रवाना हो गए हैं. लखनऊ में रक्षा मंत्री विकास कार्यों का जायजा लेंगे.
लखनऊ एयरपोर्ट से दिलकुशा के लिए रवाना हुए राजनाथ सिंह
लखनऊ:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने एक दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंच चुके हैं. चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर राजनाथ सिंह रविवार दोपहर पहुंच गए. एयरपोर्ट से वह दिलकुशा स्थित अपने आवास के लिए रवाना हो गए. रक्षा मंत्री लखनऊ में किसान पथ, टेढ़ी पुलिया, लाल कुआं, मीना बेकरी, फ्लाईओवर ब्रिज आदि योजनाओं का जायजा लेंगे. इसके बाद शाम 8:00 बजे वह एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.