उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ दौरे पर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विकास कार्यों का लेंगे जायजा - लखनऊ समाचार

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के दौरे पर पहुंचे. एयरपोर्ट से वह दिलकुशा स्थित अपने आवास के लिए रवाना हो गए हैं. लखनऊ में रक्षा मंत्री विकास कार्यों का जायजा लेंगे.

Defense Minister Rajnath Singh
लखनऊ एयरपोर्ट से दिलकुशा के लिए रवाना हुए राजनाथ सिंह

By

Published : Nov 30, 2020, 12:51 PM IST

लखनऊ:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने एक दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंच चुके हैं. चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर राजनाथ सिंह रविवार दोपहर पहुंच गए. एयरपोर्ट से वह दिलकुशा स्थित अपने आवास के लिए रवाना हो गए. रक्षा मंत्री लखनऊ में किसान पथ, टेढ़ी पुलिया, लाल कुआं, मीना बेकरी, फ्लाईओवर ब्रिज आदि योजनाओं का जायजा लेंगे. इसके बाद शाम 8:00 बजे वह एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

लखनऊ एयरपोर्ट से दिलकुशा के लिए रवाना हुए राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक दिवसीय प्रवास के दौरान लखनऊ पहुंचे. एयरपोर्ट पर मंत्री महेंद्र सिंह, बृजेश पाठक, विधायक सुरेश चंद तिवारी और मेयर संयुक्ता भाटिया ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत किया. कड़ी सुरक्षा के बीच लखनऊ एयरपोर्ट से दिलकुशा आवास के लिए राजनाथ सिंह रवाना हुए. राजनाथ सिंह मौलाना कल्बे सादिक के परिजनों से मुलाकात भी कर सकते हैं. मंगलवार को शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे सादिक का निधन हो गया था. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौलाना कल्बे सादिक के आवास पर पहुंचकर उनके परिवार जनों से मुलाकात कर सकते हैं. लाल कुआं पर बृजेश पाठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details