लखनऊः रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह अपने ड्रीम प्रोजेक्ट लखनऊ आउटर रिंग रोड के निर्माण की धीमी रफ्तार से बहुत खफा हैं. 104 किलोमीटर का ये आउटर रिंग रोड अब तक केवल 65 किलोमीटर ही बन सका है. वो भी पूरी तरह से तैयार नहीं. 65 किलोमीटर पर काम चल रहा है. पूरा केवल 29 किलोमीटर ही बना हुआ है. राजनाथ सिंह ने कहा कि उनकी एनएचएआई राज्य सरकार और केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री के स्तर पर वार्ता हुई है, बहुत जल्द ही यहां निर्माण तेजी पकड़ेगा.
उनका कहना है कि वो अधिकारियों पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. राजनाथ सिंह ने ये बातें शनिवार को लखनऊ इंटेलेक्चुअल फोरम के कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि 104 किलोमीटर का होटल रिंग रोड सांसद बनने के बाद उनका सबसे बड़ा ड्रीम प्रोजेक्ट रहा. इस सड़क के पूरी तरह से तैयार होने के बाद लखनऊ के बाहर से आने वाला वाहन चालक उसी इलाके में जाएगा. जहां उसका गंतव्य होगा. उसको शहर के बीच जाने की आवश्यकता नहीं होगी. ऐसे में शहर के जाम की समस्या से बहुत निजात मिलेगी. शहर के भीतर जितने भी पुल बना लिये जाएं, जाम की समस्या से निजात आउटर रिंग रोड ही देगा. इसलिए ये बहुत ही महत्वपूर्ण सड़क है.