लखनऊ: डिफेंस एक्सपो के समापन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश के सबसे बड़े डिफेंस एक्सपो के आयोजन में शामिल होकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि चाहे कुंभ का आयोजन हो, प्रवासी भारतीय का आयोजन हो या डिफेंस एक्सपो का आयोजन हो सीएम योगी ने सिद्ध कर दिया है कि उत्तर प्रदेश कोई सामान्य प्रदेश नहीं है. उत्तर प्रदेश में एक अद्भुत क्षमता है. जैसा इसका नाम है यूपी वैसा ही 'यू फॉर अनलिमिटेड और पी फॉर पोटेंशियल' यानि उत्तर प्रदेश में अद्भुत क्षमता है.
रक्षा मंत्री ने कहा कि यह आयोजन एक शंखनाद था, जिसने दुनिया वालों को बताया कि भारत आने वाले दिनों में रक्षा के क्षेत्र में विश्व का केंद्र बनेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस कार्यक्रम में आना और लाइव डेमोंसट्रेशन देखना और डिफेंस एक्सपो की तारीफ करना भी हमारे लिए उपलब्धि है. दुनिया के विभिन्न देशों से डिफेंस एक्सपो में 3000 लोगों का आना मुझे लगता है. इससे ज्यादा जीता जागता उदाहरण सफलता का कोई और नहीं है. मुझे विश्वास है कि लक्ष्य प्राप्त करने में डिफेंस एक्सपो एक बहुत बड़ा कारक बनेगा.
ये भी पढ़ें- डिफेंस एक्सपो के सफल आयोजन के लिए HAL ने सीएम योगी को कहा धन्यवाद