लखनऊ :भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने रविवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे. यहां उनके स्वागत के लिए जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, महिला व बाल कल्याण मंत्री स्वाति सिंह, कैंट विधायक सुरेश चंद तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार सिंह चौहान व पूर्व जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव सहित दर्जनों स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें :वसीम रिजवी के खिलाफ नारेबाजी, देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग
बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने लखनऊ पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ - भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को लखनऊ पहुंचे. वहां एयरपोर्ट से दिलकुशा आवास के लिए रवाना हुए. वह 15 मार्च को सुबह 11 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
सोमवार को एक बजे दिल्ली के लिए होंगे रवाना
राजधानी लखनऊ में आयोजित बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से दिलकुशा आवास के लिए रवाना हुए. वह 15 मार्च को सुबह 11 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर में कार्यसमिति की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे. इस बैठक के बाद राजनाथ सिंह दिन में एक बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.