उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PM मोदी ने विश्व में भारत का बढ़ाया सम्मान : रक्षामंत्री

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने डीएवी कॉलेज नाका हिंडोला में कार्यकर्ताओं के साथ फूलों की होली खेली. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने विश्व में भारत का सम्मान बढ़ाया है.

By

Published : Apr 3, 2022, 9:40 PM IST

ETV BHARAT
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

लखनऊ:राजधानी से सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को डीएवी कॉलेज नाका हिंडोला में फूलों की होली खेली. रक्षा मंत्री ने कहा कि हर पांच वर्ष में लोग लोकतंत्र का पर्व मनाते हैं. होली के एक सप्ताह पहले लोकतंत्र का पर्व जनता ने मनाया और भारतीय जनता पार्टी सहित यूपी को केसरिया रंग में रंग दिया है.

भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर की तरफ से होली समारोह आयोजित हुआ. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आप जैसे कर्मठ कार्यकर्ताओं ने जनता तक मोदी और योगी के कार्य पहुंचाने का कार्य किया है. प्रदेश में एक बहुत बड़ा परिवर्तन हुआ है. उत्तर प्रदेश के राजनीतिक इतिहास को देखें तो उत्तर प्रदेश में कोई भी राजनीतिक पार्टी लगातार दो बार सरकार बनाने में कामयाब नहीं हुई है. पहली बार यह कामयाबी यूपी की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को दिया है. उत्तर प्रदेश के इतिहास के पन्नों में इसे दर्ज किया जाएगा. पांच राज्यों में चुनाव हुए थे. जिसमें चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी.

यह भी पढ़ें- STF ने फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, 3 अभियुक्त गिरफ्तार...

रक्षा मंत्री ने कहा कि जब से हमारी केंद्र में सरकार आई है, भारत का दुनिया भर में बड़ा नाम हुआ है. पहले विश्व में भारत के प्रति कमजोर धारणा थी. अब भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कुछ बोलता है तो सारी दुनिया कानखोल कर भारत की बातों को सुनती है. गंभीरता से विचार करती है. पहले भारत के कई मामलों में दूसरों पर निर्भर रहता था पर अब आत्मनिर्भर भारत बन रहा है. प्रधानमंत्री की कल्पना है कि भारत की धरती पर ही सारे सामान बनाने हैं और विदेशों को भारत में बने उत्पाद निर्यात करना है. आजाद भारत के इतिहास में पहली बार 400 बिलियन डालर का निर्यात दुनिया के देशों में किया गया.

वहीं, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा, 'हम सब कार्यकर्ता को राजनाथ सिंह ने आगे बढ़ाने के लिए लखनऊ में सैकड़ों कार्य किए हैं. देश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में जितने कार्य नहीं हुए होंगे, उससे अधिक कार्य लखनऊ में हुए है. पहले पूरे शहर में एक वाटर वर्क्स होता था. अब दूसरे वाटर वर्क की आधारशिला भी रक्षामंत्री के आशीर्वाद से होने वाली है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details