लखनऊ:राजधानी में आयोजित हो रहे 5 से 9 फरवरी के बीच डिफेंस एक्सपो में 54 देशों के रक्षा मंत्री शिरकत करेंगे. लेकिन इसमें भारत के दो अहम पड़ोसी देश यानी चीन और पाकिस्तान के रक्षा मंत्री नजर नहीं आएंगे. इन 54 रक्षा मंत्रियों के साथ उनका प्रतिनिधिमंडल भी होगा.
लखनऊ: डिफेंस एक्सपो में शामिल होंगे 54 देशों के रक्षा मंत्री - सैन्य उपकरण
राजधानी लखनऊ में डिफेंस एक्सपो 5 से 9 फरवरी के बीच आयोजित होने वाला है. इसमें 54 देशों के रक्षा मंत्री शिरकत करेंगे. यहां सभी देश एक-दूसरे से सैन्य उपकरणों की खरीद और बिक्री कर सकेंगे.
डिफेंस एक्सपो में 54 देशों के डिफेंस मिनिस्टर शामिल होंगे
इसे भी पढ़ें-बहराइच: दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत, तीसरा गंभीर
सैन्य उपकरणों की खरीद और बिक्री
डिफेंस एक्सपो में हिस्सा लेने वाले देश अपने यहां के सैन्य उपकरण प्रदर्शित करेंगे. मेक इन इंडिया के तहत भारतीय रक्षा विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान (डीआरडीओ) के उत्पाद भी यहां पर पहली बार प्रदर्शित होंगे. भारत के साथ विभिन्न देश एमओयू साइन करेंगे. सभी देश एक दूसरे से सैन्य उपकरणों की खरीद और बिक्री कर सकेंगे.