उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रक्षा मंत्री ने किया आलमनगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, अधिकारियों से कामकाज की जानकारी ली - Senior DCM Rekha Sharma

देश के रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने बुधवार को आलमनगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. राजनाथ ने स्टेशन पर हो रहे कार्यों की अधिकारियों से जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य संपन्न कराकर यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए.

c
c

By

Published : Nov 16, 2022, 2:35 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 5:27 PM IST

लखनऊ :देश के रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह (MP Rajnath Singh) ने बुधवार को आलमनगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. राजनाथ ने स्टेशन पर हो रहे कार्यों की अधिकारियों से जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य संपन्न कराकर यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (Suresh Kumar Sapra, Divisional Railway Manager, Northern Railway, Lucknow Division) सुरेश कुमार सपरा, सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा (Senior DCM Rekha Sharma) के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.


रक्षा मंत्री ने आलमनगर रेलवे स्टेशन पर हो रहे कार्यों को लेकर उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा से जानकारी की. इस दौरान डीआरएम ने रक्षा मंत्री को अवगत कराया कि अभी तक इस रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाएं काफी कम थीं. लंबी दूरी की ट्रेनों को यहां पर नहीं रोका जाता था. सिर्फ सुबह के समय लखनऊ मेल ही यहां रुकती थी, लेकिन अब जल्द से जल्द स्टेशन का काम पूरा कराया जा रहा है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया निरीक्षण.

इसके बाद अन्य ट्रेनों को भी यहां पर रोका जाएगा. स्टेशन का काम संपन्न होने के बाद चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का दबाव कम हो जाएगा. रक्षा मंत्री को डीआरएम ने भी बताया कि अब दो माह के अंदर रेलवे स्टेशन का काम पूरा होने की उम्मीद है. इसके बाद यहां पर यात्री सुविधाएं दुरुस्त हो जाएंगी. ट्रेनों का आवागमन तेजी से शुरू हो जाएगा. बता दें, पिछले कई साल से आलमनगर रेलवे स्टेशन पर कार्य चल रहा है, लेकिन कोरोना के चलते कार्य काफी प्रभावित हुआ.

यह भी पढ़ें : मोहनलालगंज में भीषण सड़क हादसा, युवक की मौत, मासूम की हालत गंभीर

Last Updated : Nov 16, 2022, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details