उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: राजधानी में पहली बार आयोजित होगा डिफेंस एक्सपो - लखनऊ न्यूज

उत्तर प्रदेश की राजधानी में डिफेंस एक्सपो आयोजित किया जाएगा. काफी व्यापक स्तर पर होने वाले डिफेंस एक्सपो को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है.

राजधानी में पहली बार आयोजित होगा डिफेंस एक्सपो

By

Published : Nov 14, 2019, 4:56 AM IST

लखनऊ: डिफेंस एक्सपो को लेकर जिला प्रशासन को जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही उसके लिए पूरा प्रशासन जुट गया है. आपदा प्रबंधन, ट्रैफिक सिस्टम को लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क है. इसके लिए हर दिन बैठक की जा रही है.

राजधानी में पहली बार आयोजित होगा डिफेंस एक्सपो

जाने कहां होगें डिफेंस एक्सपो कार्यक्रम-

  • तीन महत्वपूर्ण स्थल पर होगा डिफेंस एक्सपो का कार्यक्रम.
  • मुख्य कार्यक्रम वृंदावन योजना कॉलोनी में आयोजित किया जाएगा.
  • वहीं अन्य कार्यक्रम गोमती रिवर फ्रंट और इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होंगे.
  • कार्यक्रम को लेकर 15 विभागों को दिशा-निर्देश जारी किए गये हैं.
  • साथ ही आपदा प्रबंधन का सारा काम एनडीआरएफ की देखरेख में होगा.

आपदा प्रबंधन का सारा काम एनडीआरएफ की देखरेख में होगा. 15 दिसंबर तक डिफेंस एक्सपो से सभी संबंधित संसाधन जुटा लिए जाएंगे. डिफेंस एक्सपो अगले साल फरवरी में आयोजित किया जाएगा. यह एक्सपो 5 फरवरी से लेकर 9 फरवरी तक चलेगा. 3 दिन सिर्फ डेलिगेट्स के लिए यह एक्सपो होगा. आम जनता के लिए अंतिम 2 दिन खोला जाएगा.
अभिषेक प्रकाश, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details