उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फरवरी में आयोजित होगा डिफेंस एक्सपो कार्यक्रम, प्रशसान की तैयारियां तेज

राजधानी में फरवरी 2020 में लगने वाले डिफेंस एक्सपो कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन काफी गंभीर है. रविवार को मंडलायुक्त ऑफिस में हुई बैठक में कमिश्नर ने बताया कि डिफेंस एक्सपो शुरूआती के तीन दिन तक यह बिजनेस मीट के लिए होगा.

मामले की जानकारी देते कमिश्नर

By

Published : Nov 17, 2019, 7:51 PM IST

लखनऊ: रविवार को मंडलायुक्त के ऑफिस में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया कि राजधानी में लगने वाले डिफेंस एक्सपो के शो को देखने के लिए आम जनता को थोड़ा अधिक खर्चा उठाना होगा. कमिश्नर का कहना है कि राजधानी में पहली बार हो रहे डिफेंस एक्सपो को लेकर जिला प्रशसान काफी गंभीर है. वहीं सुरक्षा को लेकर कई हाई लेवल की मीटिंग भी होंगी.

कमिश्नर से बातचीत.
मुख्य आयोजन स्थल पर होंगे खास कार्यक्रम
कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने बताया कि अगले साल फरवरी में लगने वाले डिफेंस एक्सपो के मुख्य कार्यक्रम वृंदावन योजना में होंगे. यह डिफेंस एक्सपो 5 फरवरी से शुरू होकर 9 फरवरी तक चलेगा.

सिर्फ अतिथियों को किया गया आमंत्रित
पहले तीन दिन सिर्फ बिजनेस मीट और हथियारों के प्रदर्शन में आमंत्रित अतिथियों को ही प्रवेश मिलेगा. इन दिनों आम जनता की एंट्री नहीं होगी. देश-विदेश के अत्याधुनिक हथियार और आयुध सामग्री को देखने के लिए आम जनता पर थोड़ा खर्च अधिक आएगा.

इसे भी पढ़ें:- एसएसपी ने लखनऊ की सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कई अधिकारी रहे मौजूद

2500 रुपये होगा टिकट
जनता के लिए 2500 रुपये का टिकट रखा गया है. दरअसल शुरुआती तीन दिनों में बिज़नेस शो में तमाम देशों की बड़ी कंपनियां एएमयू पर हस्ताक्षर करेंगी. इस दौरान सैन्य-साजों सामान से जुड़ी गतिविधियां होंगी, जिनमें विशेषज्ञ और निवेशक शामिल होंगे, इसीलिए पहले तीन दिन टिकट महंगा रखा गया है.

पूरे शहर में दिखेगा डिफेंस एक्सपो
फरवरी में आयोजित होने वाले डिफेंस एक्सपो कार्यक्रम बड़े पैमाने पर होगा. सरकार भी इस मौके को खोना नहीं चाहती है. इस शो का प्रसारण पूरे शहर में एलईडी के माध्यम से किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:- अयोध्या फैसले को लेकर विवादित पोस्ट करना युवक को पड़ा महंगा, दिल्ली से गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details