Defence Expo: सुरक्षा में लापरवाही, रिवर फ्रंट पर लाइव डेमो से पहले होती रही पतंगबाजी - लखनऊ समाचार
लखनऊ में डिफेंस एक्सपो के दौरान काफी देर तक आसमान में गोमती नदी के ठीक ऊपर पतंगें उड़ती रहीं, जिसने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी.
रिवर फ्रंट पर लाइव डेमो से पहले होती रही पतंगबाजी
लखनऊ:राजधानी में डिफेंस एक्सपो के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में भारी लापरवाही सामने आई है. गोमती रिवर फ्रंट पर इंडियन नेवी कोस्ट गार्ड के द्वारा नदी पर लाइव डेमो से पहले नदी के ठीक ऊपर पतंगबाजी होती रही जिसने सुरक्षा की पोल खोल दी.