उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रक्षा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश बनेगा केंद्र बिंदु, विश्व स्तर पर होगी पहचान: सीएम योगी - इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में डिफेंस एक्सपो

राजधानी लखनऊ में मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में डिफेंस एक्सपो कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिफेंस एक्सपो की महत्वपूर्णता को बताया.

etv bharat
डिफेंस एक्सपो कार्यक्रम का हुआ आयोजन.

By

Published : Feb 4, 2020, 11:19 PM IST

लखनऊ: इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित डिफेंस एक्सपो कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षा मंत्री और रक्षा राज्य मंत्री का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश को डिफेंस का केंद्र बिंदु बनाया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश में अपार संभावनाओं को देखते हुए लैंड बैंक बनाने के लिए हमने प्रयास शुरू कर दिए हैं. हमारे पास लैंड बैंक के रूप में 25000 एकड़ भूमि मौजूद है. जो डिफेंस कॉरिडोर नोट के आसपास स्थित है.

डिफेंस एक्सपो कार्यक्रम का हुआ आयोजन.
डिफेंस एक्सपो ने दिया महत्वपूर्ण अवसर
भारत को रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने और इंपोर्ट ही नहीं, बल्कि एक्सपोर्ट करने के लिए भी बड़ी ताकत देने के रूप में काम करेगा. हमारे लिए डिफेंस एक्सपो महत्वपूर्ण अवसर लेकर आया है. इसका भरपूर लाभ उठाने के लिए हम लोग पूरी तरह तैयार हैं. हम लोगों ने अपने स्तर पर पूरी तैयारियों की कनेक्टिविटी की दृष्टि से अगर देखेंगे तो उत्तर प्रदेश निवेश की दृष्टि से सबसे अच्छा डेस्टिनेशन है.

प्रधानमंत्री और एचएल को दी बधाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मास 2017 में सत्ता में आने के बाद कानून व्यवस्था की सुदृढ़ स्थिति बनाई. हम एचएएल के दो विमानों को उड़ाने की कार्रवाई पहली बार शुरू करने जा रहे हैं. इसके लिए हम प्रधानमंत्री और एचएल को बधाई देते है. लखनऊ, बरेली, लखनऊ-आगरा और लखनऊ-वाराणसी के लिए हम लोग इन विमानों का इस्तेमाल करेंगे. एचएएल के साथ सरकार एमओयू साइन कर रही है. जब हम सरकार में आए थे तो सिर्फ दो एयरपोर्ट फंक्शन में थे, लेकिन अब छह एयरपोर्ट फंक्शनल हैं और हम 11 एयरपोर्ट्स बना रहे हैं. लखनऊ, वाराणसी में युद्ध स्तर पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कार्य शुरू हुआ है. सभी नए 11 एयरपोर्ट को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ेंगे. गंगा एक्सप्रेस-वे के रूप में हमने नया कार्य शुरू किया है. लैंड एक्यूजेसन की कार्रवाई शुरू की है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊः नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने किया डिफेंस एक्सपो की तैयारियों का निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह तो हम डिफेंस एक्सपो में ही बताएंगे की कुल कितने एमओयू साइन हुए हैं. मैं इस डिफेंस एक्सपो के आयोजन के लिए प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को बधाई देता हूं. देश को रक्षा उत्पादन में आगे बढ़ाने के साथ ही उत्तर प्रदेश रक्षा का मुख्य केंद्र बिंदु बने इसके लिए हम प्रयासरत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details