उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिफेंस एक्सपो कार्यक्रम के पूर्वावलोकन में रक्षामंत्री के साथ मौजूद रहे मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 5 फरवरी से शुरू हो रहे 11वें डिफेंस एक्सपो का देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वावलोकन किया.

etv bharat
डिफेंस एक्सपो.

By

Published : Feb 4, 2020, 10:55 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 5 फरवरी से शुरू हो रहे 11वें डिफेंस एक्सपो का देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वावलोकन किया. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान रक्षा राज्यमंत्री श्रीपाद नायक, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना के अलावा प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.


डिफेंस एक्सपो एशिया की सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी है. इसमें कुल 1028 कंपनियां भाग ले रही हैं, जिसमें 172 विदेशी कंपनियां हैं. डिफेंस एक्सपो में पहली बार कम से कम 500 से ज्यादा बिजनेस मीटिंग होंगी और 200 एमओयू साइन होंगे.


डिफेंस एक्सपो में आएंगे 39 डिफेंस मिनिस्टर
उत्तर प्रदेश में बन रहे डिफेंस कॉरिडोर में इन्वेस्टमेंट की भी संभावना बनेगी. इसमें पहली बार इंडिया-अफ्रीका डिफेंस मिनिस्टर कांक्लेव आयोजित होगी, जिसमें करीब 15 अफ्रीकन देशों से रक्षा मंत्री आ रहे हैं. कुल मिलाकर 39 डिफेंस मिनिस्टर इस डिफेंस एक्सपो में आएंगे.


करीब 20 सेमिनार होंगे आयोजित
इस बार एग्जिबिशन एरिया काफी बढ़ गया है. 75759 स्क्वायर मीटर में इस बार एग्जीबिशन लग रही है. इसमें करीब 20 सेमिनार आयोजित हो रहे हैं. यहां पर इंडिया पवेलियन के साथी यूपी पवेलियन भी बनाया गया.


पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन करेंगे. दोपहर 1:30 पीएम उद्घाटन करेंगे. 6 फरवरी को इंडिया और रूस के औद्योगिक मंत्री के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे. यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे. 6 फरवरी को हुई इंडिया-अफ्रीका डिफेंस मिनिस्टर राउंडटेबल का आयोजन होगा.


12 हजार लोग कर चुके हैं डिफेंस एक्सपो ऐप डाउनलोड
यहां मीडिया सेंटर भी स्थापित किया गया है, जो देर रात तक खुला रहेगा. 7 फरवरी को बंधन कार्यक्रम होगा, जिसमें एमओयू अनाउंस किए जाएंगे. डिफेंस एक्सपो ऐप को अब तक 12 हजार लोग डाउनलोड कर चुके हैं.


कई विदेशी कंपनियां ले रही हिस्सा
डिफेंस एक्सपो में शामिल होने वाली विदेशी कंपनियों में विदेशी लॉकहीड मार्टिन, साब, गोइंग एयरवेज, एक्सपोर्ट बीआई सिस्टम्स, यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कारपोरेशन (रूस) जैसी कई विदेशी कंपनियां हिस्सा ले रही हैं.


ये भी पढ़ें- लखनऊः डिफेंस एक्सपो 2020 की तैयारियां पूरी, कल से दिखेगा भारतीय शौर्य


7 फरवरी को होगी इंडिया-रशिया मिलिट्री इंडस्ट्रियल कान्फ्रेंस
7 फरवरी को इंडिया-रशिया मिलिट्री इंडस्ट्रियल कान्फ्रेंस होगी, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस के रक्षा मंत्री के साथ मौजूद रहेंगे. 3 दिनों में कुल 19 सेमिनार होंगे. 8 और 9 फरवरी को वृंदावन स्थित डिफेंस एक्सपो में आम जनता भी हिस्सा ले सकेगी. वहां पहुंचकर तमाम अत्याधुनिक उपकरणों को देख सकेगी. रिवर फ्रंट पर 5 से 9 फरवरी तक आम जनता जा सकेगी. यहां पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details