लखनऊ: एशिया की सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी डिफेंस एक्सपो का बुधवार से शुभारंभ हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 1:30 बजे डिफेंस एक्सपो का औपचारिक उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह वायु सेना और थल सेना की तरफ से लाइव डेमोंसट्रेशन का लुत्फ भी उठाएंगे. एक्सपो के उद्घाटन के अवसर पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाईक, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, साथ ही योगी सरकार के तमाम मंत्री और तीनों सेनाओं के सेना अध्यक्षों के साथ सीओडी भी मौजूद रहेंगे.
लखनऊ: डिफेंस एक्सपो का हुआ शुभारंभ, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन - डिफेंस एक्सपो में पीएम मोदी
राजधानी लखनऊ में बुधवार से डिफेंस एक्सपो का शुभारंभ हुआ. इसका औपचारिक आगाज दोपहर 1:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इसके लिए पीएम मोदी लखनऊ पहुंच चुके हैं. पांच दिन की इस रक्षा प्रदर्शनी में विभिन्न देश अपने सैन्य उपकरणों का प्रदर्शन कर रहे हैं.
पीएम करेंगे डिफेंस एक्सपो का आगाज.
डिफेंस एक्सपो में लगी है रक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी
- लखनऊ के वृंदावन सेक्टर 15 में 5 फरवरी से 9 फरवरी तक होने वाले डिफेंस एक्सपो चलेगा.
- जिसमें देश की 856 कंपनियों और विदेश की 172 कंपनियों ने अपने रक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन करने के बाद इंडिया एलियन जाएंगे.
- इसके बाद वह वहां पर वायु सेना, थल सेना की तरफ से लाइव डेमोंसट्रेशन का भी लुत्फ उठाएंगे.
- सुबह 9 बजे से ही डिफेंस एक्सपो स्थल पर विभिन्न कार्यक्रम शुरू हो गए हैं.
- इसका औपचारिक आगाज दोपहर 1:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.
- पांच दिन की इस रक्षा प्रदर्शनी में विभिन्न देश अपने सैन्य उपकरणों का प्रदर्शन कर रहे हैं.
- कई देशों के साथ ओएमयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे.
- भारत को उम्मीद है कि इस डिफेंस एक्सपो से उसे काफी फायदा होगा.
Last Updated : Feb 5, 2020, 1:45 PM IST