रक्षा शाखा ने सैनिक जनरल ड्यूटी कॉमन एंट्रेंस एग्जाम किया स्थगित - common entrance exam
यूपी और उत्तराखंड में होने वाली सैनिक जनरल ड्यूटी कॉमन एंट्रेंस एग्जाम(common entrance exam) को स्थगित कर दिया गया है. देश और प्रदेश भर में बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है.
लखनऊ: सैनिक जनरल ड्यूटी महिला सैन्य पुलिस भर्ती रैली की 25 अप्रैल 2021 को आयोजित होने वाली सामान्य प्रवेश परीक्षा( सीईई)को स्थगित कर दिया गया है. प्रदेश में बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को देखते हुए यह फैसला किया गया है.
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए 18 और 20 जनवरी 2021 तक लखनऊ छावनी स्थित एएमसी सेंटर और कॉलेज में आयोजित हुई थी. सैनिक जनरल ड्यूटी महिला सैन्य पुलिस की भर्ती रैली के लिए कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई )की सामान्य प्रवेश परीक्षा 25 अप्रैल 2021 को एएमसी सेंटर और कॉलेज में निर्धारित की गई थी. यह परीक्षा देश में बढ़ रहे कोविड-19 की महामारी में वर्तमान स्थितियों की वजह से स्थगित कर दी गई है.
कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों में सुधार के बाद आगे नई तारीख, तौर तरीके, और दिशा निर्देश जारी करके इस परीक्षा को संपन्न कराया जाएगा.