लखनऊ: डिफेंस एक्सपो 2020 में शामिल होने आए भारत सरकार के रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि हम सेना को हाईटेक हथियारों से लैस करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं और नई तकनीक वाले अत्याधुनिक हथियार भारत में बन रहे हैं. विदेशों से एमओयू हो रहे हैं. उसमें इस बात पर बल दिया जा रहा है कि भारत के निर्मित हथियार विदेशों तक भी पहुंचे. इसकी भी हम लोग फिक्र कर रहे हैं. भारत लगातार खुद को सशक्त बनाने के लिए बेहतर ढंग से काम कर रहा है.
हर दिशा में सक्षम हो हमारी सेना
रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार ने कहा कि हमारी कोशिश है कि सेना पूरी तरह से सक्षम हो और मजबूती से दुश्मनों से लोहा लेने का काम कर सके. हम जल-थल-नभ तीनों सेनाओं को बेहतर करने के लिए और उन्हें हथियारों से लैस करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. यूपी में बनने वाले डिफेंस कॉरिडोर में भी ₹3000 से अधिक का काम हो रहा है. शुक्रवार को ही 50 हजार करोड़ रुपये के निवेश की प्लानिंग हुई है. हम डिफेंस सिस्टम को बेहतर करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.