लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के साथ डिफेंस कॉरिडोर निवेश मामले पर शुक्रवार को अहम बैठक करेंगे. जिसके बाद वे गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के कार्यक्रमों को लेकर वाराणसी जाएंगे.
यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में निवेश प्रोत्साहन के लिए बैठक का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा रक्षा क्षेत्र से जुड़े प्रमुख उद्यमी एवं निवेशक भाग लेंगे. यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से 1 बजे तक 5, कालिदास मार्ग पर आयोजित किया जाएगा.
बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर के विभिन्न यूनिट लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल (BrahMos Missile) का यूनिट ऐसे ही अनेक अन्य निवेशकों को लेकर इस बैठक में अहम चर्चा होगी. रक्षा मंत्रालय और राज्य सरकार के बीच संयोजन और उद्यमियों को दिए जाने वाली सहूलियत पर मुख्यमंत्री के समक्ष बातचीत होगी. उद्यमियों को उत्तर प्रदेश में आ रही परेशानियों को लेकर किस तरह से हल निकाले जा सकते हैं, उस पर भी इस बैठक में बातचीत होगी.
इसे भी पढे़ं-AAP का बड़ा ऐलानः 28 को लखनऊ में होगी रोजगार गारंटी रैली, भरवाए जाएंगे गारंटी कार्ड
गौरतलब है कि डिफेंस कॉरिडोर को लेकर राज्य सरकार और रक्षा मंत्रालय बहुत गंभीर है जिसके जरिए उत्तर प्रदेश में लाखों करोड़ों रुपये का निवेश आना है और बुंदेलखंड क्षेत्र के साथ उत्तर प्रदेश के विकास पर भी काफी बातचीत होनी है. इस क्षेत्र में उद्यमियों को कुछ परेशानियां आ रही हैं जिसमें रक्षा मंत्रालय और राज्य सरकार और उद्यमियों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता आवश्यक थी. ऐसे में शुक्रवार को होने वाली बैठक और भी अहम हो जाती है.