लखनऊ: रक्षा मंत्री व स्थानीय सांसद राजनाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर दो अप्रैल को लखनऊ पहुंच रहे हैं. भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दो अप्रैल को सुबह 11 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उसके बाद वहां से सीधे इंजीनियरिंग कॉलेज से मुंशी पुलिया के बीच टेढ़ी पुलिया चौराहे के फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे. उसके बाद खुर्रमनगर फ्लाईओवर के शिलान्यास कार्यक्रम विकासनगर मिनी स्टेडियम में शिरकत करेंगे.
यह भी पढ़ें:कोरोना संक्रमण रोकने में योगी सरकार नाकाम: अभिषेक मिश्रा
2 अप्रैल को लखनऊ आएंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, टेढ़ी पुलिया फ्लाईओवर का करेंगे लोकार्पण - लखनऊ राजनाथ सिंह का दौरा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 2 अप्रैल को लखनऊ आएंगे. राजनाथ सिंह लखनऊ में नवनिर्मित टेढ़ी पुलिया फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे.
![2 अप्रैल को लखनऊ आएंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, टेढ़ी पुलिया फ्लाईओवर का करेंगे लोकार्पण 2 अप्रैल को लखनऊ आएंगे राजनाथ सिंह](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11231135-646-11231135-1617207915132.jpg)
2 अप्रैल को लखनऊ आएंगे राजनाथ सिंह
गडकरी और सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद
शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा सहित लखनऊ के जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दोपहर एक बजे मिनी स्टेडियम विकासनगर से ही सीधे अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे. हवाई अड्डे से डेढ़ बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.