उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजनाथ सिंह ने डिफेंस कॉरिडोर के लिए आगरा और लखनऊ में जमीन अधिग्रहण के दिए निर्देश - राजनाथ सिंह की डिफेंस कॉरिडोर पर समीक्षा बैठक

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डिफेंस कॉरिडोर पर सोमवार को मुख्य सचिव के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की. उन्होंने सभी प्रस्तावित कार्य समय से पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही आगरा और लखनऊ के जमीन अधिग्रहण के काम में तेजी लाने के भी निर्देश दिए.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

By

Published : Aug 24, 2020, 3:13 PM IST

लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उत्तर प्रदेश डिफेन्स इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर के लिए हस्ताक्षरित एमओयू के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा यूपी के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी सहित कई अधिकारियों के साथ की. उन्होंने प्रस्तावित कार्य समय से पूरा करने के निर्देश भी दिए हैं.

इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि डिफेन्स इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर के लिए सभी प्रस्तावित कार्य निर्धारित समयावधि में पूरे किए जाएं और इसके लिए रक्षा मंत्रालय एवं प्रदेश सरकार द्वारा जो भी कार्यवाही की जानी है, उसे समय सारणी के अनुसार पूर्ण कर लिया जाये. उन्होंने कहा कि डिफेन्स काॅरिडोर के लिए जो भी घोषणाएं हुई हैं और जो भी लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं, उन्हें हर हाल में प्राप्त करना है. उन्होंने बताया कि रक्षा उत्पादन विभाग की नई पाॅलिसी का कैबिनेट नोट तैयार है और सितम्बर 2020 में इसे जारी कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निवेशकों से निरंतर संपर्क बनाये रखें तथा उनकी समस्याओं और सुझावों पर तत्परता से कार्यवाही करें. समीक्षा बैठक के दौरान केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ व आगरा में भी भूमि अधिग्रहण के कार्य में तेजी लाने को कहा.

मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने यूपी डिफेन्स इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि डिफेन्स काॅरिडोर परियोजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में अलीगढ़, आगरा, झांसी, चित्रकूट, कानपुर एवं लखनऊ में कुल 6 नोड्स बनाये गये हैं तथा परियोजना के लिए अनुमोदित भूमि 1461.0579 हेक्टेयर में से 1310.2532 हेक्टेयर भूमि पर कब्जा प्राप्त हो चुका है जो कि 90 प्रतिशत से अधिक है. उन्होंने बताया कि झांसी में 1025.4672 हेक्टेयर, चित्रकूट में 95.9340 हेक्टेयर, अलीगढ़ में 47.8440 हेक्टेयर तथा कानपुर में 141.0080 हेक्टेयर भूमि प्राप्त हो चुकी है और आगरा में टीटीजेड से बाहर तथा लखनऊ में रिंग रोड के आसपास भूमि देखी जा रही है. उन्होंने आश्वस्त किया कि इस कार्य में और तेजी लाई जायेगी.

इन कम्पनियों के साथ हुए एमओयू
उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश में अब तक 3732 करोड़ के निवेश घोषित हुए हैं. ऑर्डिनेन्स 1077 करोड़, एचएएल 1200 करोड़, बीईएल 240 करोड़, पीटीसी इण्डस्ट्रीज 115 करोड़, भारत फोर्ज 200 करोड़ तथा एमकेयू द्वारा 900 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की गई है तथा ऑर्डिनेन्स, एचएएल, बीईएल, पीटीसी इण्डस्ट्रीज व एमकेयू ने कार्य भी प्रारम्भ कर दिए हैं.

डीपीआर और अन्य प्लानिंग पूरी
मुख्य सचिव ने बताया कि अलीगढ़ नोडल के अंतर्गत डीपीआर, टाऊन प्लानिंग, पावर स्टेशन आदि की पूरी प्लानिंग कर ली गई है. उन्होंने आश्वस्त किया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जायेगा. भारत सरकार की पाॅलिसी के अनुसार, तत्परता से कार्यवाही कर सभी लक्ष्य समय से पूरे किए जाएंगे. अपर मुख्य सचिव यूपी, अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि फरवरी, 2018 में डिफेन्स इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर की स्थापना की घोषणा के बाद से प्रदेश में तेजी से कार्य हुआ है. डिफेन्स एण्ड एयरोस्पेस मैनुफैक्चरिंग एम्प्लाॅयमेण्ट प्रमोशन पाॅलिसी, 2018 प्रख्यापित की जा चुकी है. काॅरिडोर हेतु 1310.2532 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है. मेसर्स टाइटन एवियेशन एण्ड एयरोस्पेस इण्डिया लिमिटिड झांसी में 36000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी, जिसके लिए डीपीआर सब्मिट की जा चुकी है. उन्होंने यह भी बताया कि अब तक 32 एमओयू भी हस्ताक्षरित किये जा चुके हैं. इसके अलावा कोरिया एवं यूक्रेन के निवेशक आये हैं तथा उनके प्रस्ताव भी प्राप्त हुए हैं. वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग में रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विभाग आलोक कुमार तथा अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित थे.


For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details