राजधानी में आयोजित होगा डिफेंस एक्सपो, टेंट सिटी में मिलेगी लक्जरी होटल्स की सुविधाएं - रक्षा उत्पादों की नुमाइश
राजधानी लखनऊ में पांच से नौ फरवरी के बीच डिफेंस एक्सपो आयोजित किया जाएगा. इस इवेंट में देश की कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है. वहीं इस डिफेंस एक्सपो में हर दिन दो से तीन लाख लोगों के जुटने की संभावना जताई जा रही है.
राजधानी में आयोजित होगा डिफेंस एक्सपो.
लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ डिफेंस एक्सपो आयोजित करने जा रही है. अगले साल फरवरी की 5 से 9 तारीख तक यह मेगा इवेंट होगा. इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. जिला प्रशासन इस इवेंट को तीन स्थलों पर करवा रहा है. इस इवेंट में देश की सभी बड़ी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है. 5 से 9 फरवरी तक चलने वाले डिफेंस एक्सपो में हर दिन 2 से 3 लाख लोगों के जुटने की संभावना है. इसलिए अभी से सभी होटलों को बुक करा दिया गया है.