उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में आयोजित होगा डिफेंस एक्सपो, टेंट सिटी में मिलेगी लक्जरी होटल्स की सुविधाएं - रक्षा उत्पादों की नुमाइश

राजधानी लखनऊ में पांच से नौ फरवरी के बीच डिफेंस एक्सपो आयोजित किया जाएगा. इस इवेंट में देश की कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है. वहीं इस डिफेंस एक्सपो में हर दिन दो से तीन लाख लोगों के जुटने की संभावना जताई जा रही है.

etv bharat
राजधानी में आयोजित होगा डिफेंस एक्सपो.

By

Published : Dec 5, 2019, 11:42 AM IST

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ डिफेंस एक्सपो आयोजित करने जा रही है. अगले साल फरवरी की 5 से 9 तारीख तक यह मेगा इवेंट होगा. इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. जिला प्रशासन इस इवेंट को तीन स्थलों पर करवा रहा है. इस इवेंट में देश की सभी बड़ी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है. 5 से 9 फरवरी तक चलने वाले डिफेंस एक्सपो में हर दिन 2 से 3 लाख लोगों के जुटने की संभावना है. इसलिए अभी से सभी होटलों को बुक करा दिया गया है.

राजधानी में आयोजित होगा डिफेंस एक्सपो.
रक्षा उत्पादों की होगी नुमाइशराजधानी लखनऊ पहली बार डिफेंस एक्सपो को होस्ट करने जा रही है. ऐसे में पूरा जिला प्रशासन हलकान है. डिफेंस एक्सपो के दौरान सभी रक्षा उत्पादों की नुमाइश की जाएगी. गोमती नदी के तट गोमती रिवर फ्रंट पर देश की तीनों सेनाएं अपने अस्त्र शस्त्र का जलवा बिखेरेंगी.बुक रहेंगे शहर के सभी होटल्सफरवरी में डिफेंस एक्सपो के दौरान शहर के सभी होटलों को बुक करा दिया गया है. ऐसे में सभी होटलों के दाम आसमान छुएंगे. क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने बताया कि देश के सभी प्रतिनिधि डिफेंस एक्सपो के दौरान शहर में मौजूद रहेंगे. शहर में बनेगी टेंट सिटीडिफेंस एक्सपो के दौरान शहर में करीब एक हजार टेंट सिटी का निर्माण किया जाएगा. इन टेंट सिटी में लक्जरी होटल की तरह सभी सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने बताया कि यह सभी टेंट सिटी अवध विहार योजना के सेक्टर-9 में बनाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि इन टेंट सिटी का किराया 25 हजार तक है.यह मिलेंगी सुविधाएंक्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने यह भी बताया कि सुपर डीलक्स और डीलक्स टेंट में नाश्ते की मुफ्त सुविधा मिलेगी. इसका कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details