उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Defence Expo: इस रॉकेट ने कारगिल युद्ध में दिलाई थी जीत, नया वर्जन और भी खास - lucknow latest news

राजधानी लखनऊ में एशिया की सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी में देश-विदेश के तमाम बड़े हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई. इन्हें देखकर लोग काफी रोमांचित हुए और अपनी सेना की ताकत का एहसास किया.

etv bharat
पिनाका रॉकेट का नया वर्जन लॉन्च

By

Published : Feb 10, 2020, 1:44 AM IST

लखनऊ: डिफेंस एक्सपो 2020 का समापन हो गया है. एशिया की सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी में देश-विदेश के तमाम बड़े हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई थी. इन हथियारों को देखकर लोग न सिर्फ रोमांचित हुए, बल्कि अपनी सेना की ताकत को देखकर काफी खुश भी हुए.

पिनाका रॉकेट का नया वर्जन लॉन्च
रॉकेट का इस्तेमाल युद्धक्षेत्र में भारी तबाही मचाने के लिए होता है. युद्ध में इस्तेमाल करने के लिए स्वदेशी तकनीक से बनाए गए डीआरडीओ ने पिनाका रॉकेट का नया वर्जन बनाया है, जो और भी खास है. पहले की तुलना में बनाया गया गाइडेड पिनाका रॉकेट अब और भी शक्तिशाली है. कारगिल युद्ध के दौरान पिनाका रॉकेट ने दुश्मनों के बंकरों को तबाह करने का काम किया था. इसी रॉकेट से भारतीय सेना को कारगिल युद्ध में जीत भी मिली थी.

पिनाका रॉकेट का नया वर्जन लॉन्च.
4 हजार किलोमीटर प्रति घंटा है रफ्तार
डीआरडीओ द्वारा बनाए गए गाइडेड पिनाका रॉकेट की खास बात यह है कि यह दुश्मनों के काफी ऊंचे स्थान पर या ऊंची चोटियों पर बनाए गए बंकरों को पूरी तरह से एक बार में ही तबाह करने की ताकत रखता है. इसकी रेंज 40 किलोमीटर है, यह 4 हजार किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दुश्मनों के बंकरों पर प्रहार कर सकता है. यह सटीक निशाना बनाता है और टारगेट पॉइंट से करीब 10 से 30 मीटर की रेंज में गिरकर दुश्मनों के बंकरों को पूरी तरह से धराशाई कर देता है. सभी रॉकेट को 40 सेकेंड के अंदर फायर किया जा सकता है, एक लांचर में 12 रॉकेट लगते हैं.

लोगों ने अपनी सेना की ताकत का किया एहसास
एक और खास बात यह है कि एक ही स्थान पर अलग-अलग बंकर होने की स्थिति में भी टारगेट को नष्ट करने के लिए उस इलाके में सभी रॉकेट दागे जाते हैं, जिससे दुश्मनों के बंकरों को पूरी तरह से तबाह किया जा सके. डिफेंस एक्सपो 2020 में डीआरडीओ के द्वारा बनाए गए तमाम हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई. इन्हें देखकर लोग काफी रोमांचित हुए और अपनी सेना की ताकत का एहसास किया.

ये भी पढ़ें: Defence Expo: डीआरडीओ के सहयोग से तैयार हुआ सेना का योद्धा

ABOUT THE AUTHOR

...view details