लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को डिफेंस एक्सपो 2020 के 11वें संस्करण का विधिवत उद्घाटन हुआ. पीएम मोदी ने वृंदावन योजना के सेक्टर-15 में बटन दबाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत केंद्रीय और प्रदेश के सभी मंत्री मौजूद थे.
डिफेंस एक्सपो 2020 का आयोजन. गोमती रिवर फ्रंट पर हुए कार्यक्रमगोमती नदी के तट रिवर फ्रंट पर डिफेंस एक्सपो 2020 के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए. सबसे पहले सेना के बैंड ने मनमोहक प्रस्तुति दी. इस बैंड ने करीब 80 धुनें बजाई. इसके बाद कुमाऊनी और सिख रेजीमेंट के जवानों ने अपने करतब दिखाए. दूसरे नंबर पर कुमाउंनी रेजीमेंट के जवानों ने नृत्य प्रस्तुत करके लोगों को मन्त्रमुग्ध कर दिया. जवानों के इस रूप को देखकर वहां मौजूद लोग ताली बजाने पर मजबूर हो गए.तीसरे नंबर पर सिख रेजीमेंट के जवानों ने अपने करतबों से लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया. पीछे बैंड बज रहे थे और आगे यह जवान अपने अजूबे दिखा रहे थे. जवानों ने करतब द्वारा लोगों को आश्चर्यचकित किया. वहां मौजूद सभी लोगों ने दांतों तले अंगुलियां दबा ली.दोपहर बाद नेवी कोस्ट गार्ड के जवान गोमती नदी पर अपने हैरतअंगेज करतब दिखाए. किस प्रकार दुश्मनों से निपटा जाये, इसका प्रदर्शन किया गया. इसके अलावा मार्कोस जवान हेलीकॉप्टर से उतरकर गोमती नदी पर आए.
इसे भी पढे़ं:- कमाल का स्मार्ट डस्टबिन है भाई, मात्र 4 हजार रुपये में दो भाई बने वैज्ञानिक!