लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के खिलाफ आपराधिक मुकदमा होने के बाद अब सिविल न्यायालय में उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की भी तैयारी हो गई है. इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई के वकील दिलीप श्रीवास्तव की ओर से सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया को अब मानहानि का नोटिस जारी किया गया है.
योगी और उनके गुरु पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में अनुराग भदौरिया को मानहानि का नोटिस - परिवाद दायर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के खिलाफ आपराधिक मुकदमा होने के बाद अब सिविल न्यायालय में उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की भी तैयारी हो गई है.
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता ने अनुराग भदौरिया पर आरोप लगाया है कि उन्होंने जिस तरह से ही उनके नेता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्यमंत्री के गुरु पर टीवी डिबेट के दौरान अभद्र टिप्पणी की है उससे उनको मानसिक आघात पहुंचा है. इसको भी अपना खुद का अपमान भी मान रहे हैं. इसलिए उनसे एक सप्ताह के भीतर जिस न्यूज चैनल की डिबेट में उन्होंने या अभद्र टिप्पणी की उसी न्यूज चैनल पर आकर क्षमा याचना करने की अपील की है. अन्यथा सिविल न्यायालय में उनके खिलाफ मानहानि का परिवाद दायर किया जाएगा.
गौरतलब है कि अनुराग भदौरिया ने पिछले दिनों एक न्यूज चैनल की डिबेट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके गुरु महंत अवैद्यनाथ को लेकर एक ऐसी टिप्पणी की थी जिसमें यह स्पष्ट हो रहा था कि वह दोनों को अपमानित करना चाह रहे हैं. इसी मुद्दे पर हीरो वाजपेई के अधिवक्ता दिलीप श्रीवास्तव की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि यह कृत्य अनुराग भदौरिया ने जानबूझकर किया है. जिससे उनके मुवक्किल को अपमान महसूस हो रहा है. उनके नेता योगी आदित्यनाथ का अपमान और उनके गुरु के ऊपर अशोभनीय टिप्पणी से वह आहत है. इसलिए क्षमा न मांगने की दशा में उनके खिलाफ मानहानि का परिवाद दायर किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : लखनऊ हरदोई हाईवे पर गहरे गड्ढे में पलटी बस, 11 घायल