लखनऊ:आज यानी 5 अगस्त को पीएम मोदी अभिजीत मुहूर्त में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का भूमिपूजन किया. इस ऐतिहासिक मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई गणमान्य लोग अयोध्या में मौजूद हैं. इस ऐतिहासिक मौके पर राजधानी लखनऊ में भी खास इंतजाम किए गए हैं.
राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर आज राजधानी लखनऊ में भी होगा दीपोत्सव
आज अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया. अयोध्या के कार्यक्रम के मद्देनजर राजधानी लखनऊ में भी आज शाम दीपोत्सव का कार्यक्रम रखा गया है.
5 हज़ार दीपों से होगी रोशनी
500 साल बाद इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर में 5000 दीपों से रोशनी की जाएगी. इस मौके पर दीपों से श्रीराम का चित्र भी उकेरा गया है. साथ ही एक साफ संदेश दिया गया है कि सबके राम यानी राम किसी एक के नहीं है, बल्कि सबके हैं. शहर के 111 चौराहों को भगवा और तिरंगे की रोशनी से पाटा गया है. शाम को पूरे शहर में दीपोत्सव का कार्यक्रम मनाया जाएगा.
सीएम योगी ने भी किया था दीपोत्सव
बता दें कि मंगलवार को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भी अपने 5 कालीदास आवास पर दीपोत्सव किया था. पूरे राजधानी को पूरी तरह सजाया गया है. हर जगह रोशनी की गई है. शहर के कई चौराहों को झालरों से भी सजाया गया है. 500 साल बाद ऐसा मौका आया है, जब पूरा देश राममय हो गया है. राम मंदिर के निर्माण को लेकर सभी लोगों में उत्साह देखा जा रहा है.