लखनऊ:राजधानी में धीरे-धीरे कोरोना मरीज कम होने लगे हैं. जिससे अस्पतालों में तमाम बेड खाली हैं. ऐसे में ऑक्सीजन की खपत घट गई है. लिहाजा, अस्पतालों का ऑक्सीजन स्टॉक मेनटेन हो गया है.
अस्पताल में 200 से 250 सिलेंडर में चल रहा है काम
लोकबंधु अस्पताल में दो सप्ताह पहले तक करीब 190 से अधिक मरीज भर्ती थे. हर रोज करीब 400 से 500 सिलेंडर की खपत होती थी. अस्पताल को दो से ढाई सौ सिलेंडर मुश्किल से मिल पा रहे थे. मरीजों की तादाद घटने पर अब यहां पर महज 120-150 जंबों सिलेंडर की जरूरत पड़ रही है. बलरामपुर अस्पताल के 300 बेड पर मरीजों की भर्ती के लिए ऑक्सीजन का संकट था. ऐसे में यहां पर पहले मरीजों की भर्ती तक प्रभावित थी. मरीज अधिक होने पर यहां 400 से 500 सिलेंडर की जरूरत पड़ रही थी. अब अस्पताल में हर रोज 200 से 250 सिलेंडर में काम चल रहा है.