लखनऊ: कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. वहीं यूपी में इस समय 70% से भी अधिक पुलिस फोर्स सड़कों पर तैनात है. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए अब तक धारा 188 के तहत 12,236 और आईटी एक्ट के तहत 311 FIR दर्ज की गई हैं. इस लिहाज से प्रदेश में FIR दर्ज करने की संख्या में कोई गिरावट नहीं आई है. वहीं अगर आपराधिक घटनाओं पर नजर दौड़ाएं तो हत्या, हिंसा, दुष्कर्म और पुलिस पर हमले जैसी घटनाएं हुई हैं, लेकिन आर्थिक अपराध जैसे- लूट और चेन स्नेचिंग की घटनाओं में भारी गिरावट आई है.
राजधानी में घटी आपराधिक घटनाएं
- राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के चौधरी खेड़ा में बीते 2 अप्रैल को देर रात दो पक्षों में आपसी रंजिश को लेकर भिड़ंत हो गई. इसमें एक पक्ष ने 55 वर्षीय लालाराम और उनके बेटे पंकज को घेरकर पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इलाज के दौरान लालाराम की मौत हो गई. परिजनों की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
- बीते 3 अप्रैल को ठाकुरगंज के बालागंज स्थित हरिनगर में दोपहर 2 बजे दो युवकों के बीच में विवाद हो गया. विवाद के दौरान हुई फायरिंग में एक गोली मोहम्मद उस्मान को जा लगी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में उसे ट्रामा सेंटर भर्ती कराया. पीड़ित के भाई निजाम की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी रम्मन सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
- बीते 3 अप्रैल को ही राजधानी में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया. सहादतगंज के मानसून नगर में एक प्रेमी युगल मोहम्मद अब्दुल मलिक और सूफिया की युवक के ही परिजनों ने लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने सूफिया के पिता सहित चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
यूपी के अन्य जिलो में घटी आपराधिक घटनाएं
- गोंडा जिले में 4 अप्रैल को मनरेगा की मजदूरी में हेराफेरी की जांच करने पहुंची टीम के सामने दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस बीच एक पक्ष ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. मौके पर जांच टीम तो किसी तरह जान बचाकर भाग गई, लेकिन हमलावरों ने सपा युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव विजय सिंह टीटू के भाई समेत दो की गोली मारकर हत्या कर दी. फायरिंग में टीटू समेत पांच लोग घायल भी हो गए. मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष उमरी बेगमगंज ओमप्रकाश सिंह को निलंबित कर दिया.
- प्रयागराज जिले में 6 अप्रैल को करेली इलाके में जमातियों पर टिप्पणी को लेकर हुए विवाद में युवक लोटन निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना को अंजाम तब दिया गया, जब वह घर के बाहर स्थित एक दुकान पर खड़े होकर कुछ लोगों से बातचीत कर रहा था.
- फिरोजाबाद जिले में 8 अप्रैल को एक गांव में एक व्यक्ति ने पड़ोस के एक किशोर के साथ अपनी नाबालिग लड़की को संदिग्ध अवस्था में देखा. इसके बाद पिता ने बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शव को खेत में जला दिया और फरार हो गया.
- लखीमपुर खीरी जिले में 9 अप्रैल को कोटेदार के घर राशन लेने गए वकील रमेश शुक्ला को दबंगों ने गोली मार दी. इतना ही नहीं रमेश शुक्ला के बेटे हरगोविंद पर धारदार हथियार से हमला भी किया. इस हमले में बेटे की मौके पर और वकील की जिला अस्पताल में मौत हो गई.