उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां 30 नवंबर तक रद्द, ये है वो अहम वजह - lucknow

योगी सरकार ने 30 नवंबर तक उत्तर प्रदेश में सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. शासन ने यह निर्णय कई बातों को ध्यान में रखते हुए लिया है.

योगी आदित्यनाथ.

By

Published : Oct 16, 2019, 6:07 PM IST

लखनऊःप्रदेश की सरकार ने 30 नवंबर तक त्योहारों और अयोध्या पर फैसले को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. अपर मुख्य सचिव नियुक्ति मुकुल सिंघल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. अब इस दौरान कोई भी अधिकारी छुट्टी नहीं ले सकेगा.

जानकारी देते संवाददाता.

आदेश में साफ कहा गया है कि क्षेत्र में तैनात किसी भी अधिकारी को 30 नवंबर तक अत्यधिक अपरिहार्य परिस्थिति को छोड़कर किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा. उक्त के साथ ही क्षेत्र के सभी स्तर के अधिकारियों को 30 नवंबर तक अनिवार्य रूप से अपने-अपने मुख्यालय में उपस्थित रहने का आदेश जारी हुआ है.

अयोध्या में राम जन्मभूमि विवाद की सुनवाई का अंतिम दौर सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. जल्द ही सुप्रीम कोर्ट का इस मसले पर फैसला आने वाला है. दूसरी तरफ दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज जैसे महत्वपूर्ण पर्व भी इस दौरान पड़ रहे हैं. सरकार ने इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी है. ताकि कानून व्यवस्था बनाए रखने में कोई परेशानी नहीं हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details