उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी और नीतीश कुमार में टकराव पर BJP और कांग्रेस के बीच जोरदार बहस - लखनऊ की खबरें

बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में सीमांचल की मुस्लिम बाहुल्य सीटें आती हैं. इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कटिहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए घुसपैठियों को देश से निकालने का बयान दे दिया. वहीं बिहार सीएम नीतीश कुमार ने इस बयान पर कहा है कि किसी में इतना दम नहीं है कि वो हमारे लोगों को देश से बाहर कर दे. इस मुद्दे पर भाजपा कांग्रेस के प्रवक्ताओं में ईटीवी भारत पर तीखी डिबेट हुई.

debate on yogi vs nitish kumar
बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में सीमांचल की मुस्लिम बाहुल्य सीटें आती हैं.

By

Published : Nov 5, 2020, 10:22 PM IST

लखनऊ:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 अपने आखिरी पड़ाव पर है. सत्ता पक्ष और विपक्ष लगातार नए वादों के साथ चुनावी जनसभाओं में हुंकार भर रहे हैं. गठबंधन का चेहरा और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 10 लाख नौकरी देने की बात करते हैं, तो वहीं एनडीए 19 लाख रोजगार देने की बात कह रही है. लेकिन, इसी बीच बिहार पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घुसपैठियों वाले बयान पर आई बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है.

घुसपैठियों को लेकर योगी और नीतीश के बयान पर जोरदार बहस

सीमांचल में रैली के दौरान सीएम योगी ने दिया बयान

दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव का सियासी तापमान जैसे ही सीमांचल में चढ़ा, वैसे ही राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने वोट बैंक को साधने के लिए सीएए-एनआरसी पर चुनावी बिसात बिछाने में जुट गईं. मामला बिहार के कटिहार में एक जनसभा को संबोधन का है. यहां यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार दोबारा बनेगी, तो घुसपैठियों को देश के बाहर निकाला जाएगा. इसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि किसी में इतना दम नहीं है कि वो हमारे लोगों को देश से बाहर कर दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details