मुजफ्फरनगर दंगा मामला: केस वापसी की अर्जी पर सत्तापक्ष और विपक्ष - कपिल देव
योगी सरकार ने मुजफ्फरनगर दंगा मामलों में भाजपा नेताओं के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने का फैसला किया है. सरकारी वकील राजीव शर्मा ने इस बारे में मुजफ्फरनगर के एडीजे कोर्ट में याचिका दाखिल की है. कोर्ट मामले पर फैसला सुनाएगा लेकिन उससे पहले मामले पर सियासत तेज हो गई है. सुनें इसी विषय पर आयोजित एक परिचर्चा...
लखनऊ:साल 2013 में हुए मुजफ्फरनगर दंगा मामलों में सरकार ने भाजपा नेताओं को राहत दी है. सरकार ने मुजफ्फरनगर के एडीजे कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, विधायक संगीत सोम और कपिल देव के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने की अपील की है. हालांकि इस मामले में अभी कोर्ट का फैसला आना बाकी है लेकिन सियासत तेज हो गई है. सरकार के इस कदम पर सियासी बहस शुरू हो गई है. विपक्ष सरकार के फैसले पर आक्रामक है और वहीं सरकार अपने फैसले को सही बता रही है. सुनें इसी विषय पर आयोजित परिचर्चा...