लखनऊ:देश के बहुचर्चित निर्भया कांड को लेकर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को चारों आरोपियों का डेथ वारंट जारी किया है. इन चारों दोषियों को 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी. निर्भया के आरोपी, मुकेश, विनय, अक्षय, पवन को सजा सुनाई गई थी.
लंबे समय से लोगों को इस फैसले का इंतजार था अब जब फैसला आ गया है तो लोग इसका स्वागत कर रहे हैं. जिस तरह से निर्भया की हत्या की गई थी उसके बाद पूरा हिंदुस्तान उबल उठा था. सड़कों पर लोगों का गुस्सा देखा गया था. वहीं दोषियों को फांसी दी गई है तो लोगों को संतोष है इस फैसले से कानून पर लोगों का विश्वास जगा है. हालांकि कुछ लोगों का यह भी कहना है कि यह फैसला देने में काफी देरी हुई लेकिन अब जब फैसला हो गया है तो लोग निर्भया के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं.