उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निर्भया के दोषियों का डेथ वारंट जारी, लखनऊ वासियों ने कहा अपराध पर लगेगी लगाम

पूरे देश में चर्चित मामला निर्भया कांड को लेकर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 8 जनवरी को आरोपियों का डेथ वारंट जारी किया है. चारों दोषियों को 22 जनवरी को फांसी दी जाएगी.

etv bharat
निर्भया के दोषियों का डेथ वारंट पर लखनऊवासियों ने दी प्रतिक्रिया

By

Published : Jan 8, 2020, 5:59 AM IST

लखनऊ:देश के बहुचर्चित निर्भया कांड को लेकर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को चारों आरोपियों का डेथ वारंट जारी किया है. इन चारों दोषियों को 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी. निर्भया के आरोपी, मुकेश, विनय, अक्षय, पवन को सजा सुनाई गई थी.


लंबे समय से लोगों को इस फैसले का इंतजार था अब जब फैसला आ गया है तो लोग इसका स्वागत कर रहे हैं. जिस तरह से निर्भया की हत्या की गई थी उसके बाद पूरा हिंदुस्तान उबल उठा था. सड़कों पर लोगों का गुस्सा देखा गया था. वहीं दोषियों को फांसी दी गई है तो लोगों को संतोष है इस फैसले से कानून पर लोगों का विश्वास जगा है. हालांकि कुछ लोगों का यह भी कहना है कि यह फैसला देने में काफी देरी हुई लेकिन अब जब फैसला हो गया है तो लोग निर्भया के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं.

मामले की जानकारी देते हुए संवाददाता

पटियाला कोर्ट के फैसले पर लोगों की प्रतिक्रिया

  • राजधानी लखनऊ में निर्भया के दोषियों के खिलाफ वारंट जारी करने के बाद लोगों ने कहा कि अब दुष्कर्म की घटनाएं कम होगी.
  • निर्भया मामले पर पटियाला हाउस कोर्ट में फैसला सुनाया है. इसका लोगों ने स्वागत किया.

हमें दोषियों को सजा मिलने पर खुशी नहीं मनानी चाहिए जबकि हमें इस ओर ध्यान देने की जरूरत है कि आखिर इस तरह की घटनाएं होती ही क्यों हैं?

-देवव्रत सिंह, समाजसेवी

ABOUT THE AUTHOR

...view details