लखनऊः राजधानी में चंद्रिका देवी मंदिर के पास स्थित सुधन्वा कुंड में अमावस्या स्नान के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
क्या था पूरा मामला-
- घटना लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र की है.
- रामनगर निवासी राकेश कुमार (32) साथियों के साथ चंद्रिका देवी मंदिर दर्शन करने के लिये आये थे.
- अमावस्या की सुबह होने से पहले सुधन्वा कुंड स्नान करने गए.
- गहरे पानी का अंदाजा न होने से युवक की मौत हो गई.
- युवक के डूब जाने पर उसके साथियों ने शोर मचाया.
- स्थानीय लोगों ने इसकी सुचना पुलिस को दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
30 जून से अब तक कुंड में डूबने से हो चुकी है तीन लोगों की मौत-
चंद्रिका देवी मंदिर के सुधन्वा कुंड में डूबने से राकेश कुमार की मौत पहली घटना नहीं है. इससे पहले 29 जून की देर रात डूबने से ऐशबाग रहने वाले शुभम की मौत हो गई थी. 30 जून को रिश्तेदारों के साथ स्नान करने के दौरान ग्राम हरधौरपुर निवासी सुधीर कुमार की डूबने से मौत हो गई थी.