उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत - lucknow news

लखनऊ के सरोजनी नगर में गुरुवार को दो मजदूरों की विद्युत करंट की चपेट में आकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. एक मजदूर बुरी तरह झुलस गया.

etv bharat
हाई वोल्टेज करंट की चपेट में दो मजदूर

By

Published : Dec 15, 2019, 7:54 AM IST

लखनऊ:सरोजिनी नगर के अमौसी औद्योगिक क्षेत्र नादरगंज में पावर हाउस के समीप में रह रहे परिवार कल्याण महानिदेशालय के गोदाम के अंदर गुरुवार को बिजली की वायरिंग का काम चल रहा था. शाम करीब 4:00 बजे काम समाप्त होने पर इटावा जिले के तीन युवक लोहे की सीढ़ी उठाकर उसे रखने जा रहे थे.

हाई वोल्टेज करंट की चपेट में दो मजदूर
  • परिसर में 11000 वोल्टेज विद्युत लाइन के तारों में सीढ़ी छू गई, जिससे तीन व्यकित करंट की चपेट में आ गए.
  • करंट की चपेट में आने से तीनों मजदूर बुरी तरह झुलस गए.
  • दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
  • आनन-फानन में नादरगंज विद्युत पावर हाउस को सूचना देकर विद्युत लाइन की सप्लाई बंद कराई.
  • मामले की सूचना पुलिस को दी.
  • पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.
  • शव को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details