लखनऊः शासन स्तर से गठित आवास विकास विभाग के अधिकारियों की टीम ने लखनऊ विकास प्राधिकरण से होटल से आग लगने से 7 लोगों की मौत मामले में जिम्मेदार अधिकारी व अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिस्ट मांगी है. पिछले ढाई साल से इस पूरे मामले में लखनऊ विकास प्राधिकरण के स्तर पर दोषी व जिम्मेदार अभियंताओं अधिकारियों को बचाने का काम लगातार चलता रहा है. शासन की फटकार के बाद अब जांच ने तेजी पकड़ ली है. उम्मीद है कि जल्द ही होटल में आग लगने और सात लोगों की मौत के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो सकेगी.
नाका होटल में आग लगने से हुई थी सात की मौत
राजधानी के नाका स्थित एक होटल में जून 2018 में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई थी. होटल बिना मानचित्र और फायर एनओसी के संचालित हो रहा था. यही नहीं होटल मानकों के विपरीत संचालित हो रहा था. जब आग लगी और और लोगों की मौत हुई तो शासन स्तर पर जांच कराने पर इस प्रकरण में कई लोग जिम्मेदार मिले. लेकिन इनके खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण का शासन स्तर पर कार्रवाई नहीं हो सकी थी.