लखनऊ : इंदिरा नगर स्थित निजी अस्पताल में डेंगू से ग्रस्त युवती (38 new dengue patients in Lucknow) की बृहस्पतिवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने हालत गंभीर होने पर उसे यहां भर्ती कराया था. डॉक्टरों ने हालत बेहद नाजुक होने पर उसे वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा था. डॉक्टरों का कहना है कि 'युवती डेंगू से ग्रस्त होने संग हार्ट ठीक तरह से काम नहीं कर रहा था.' वहीं शुक्रवार को राजधानी में 38 नए डेंगू के मरीज मिले.
बाराबंकी रामस्नेही घाट के रहने वाले पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार श्रीवास्तव की बेटी उर्विका 19 को करीब दस दिन पहले तेज बुखार आया था. उन्होंने बताया कि पहले नजदीकी क्लीनिक से दवा ली, लेकिन कोई फायदा न हुआ. डॉक्टर की सलाह पर डेंगू की जांच कराई तो वह पॉजिटिव आई. परिजनों ने पहले नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन उसकी सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ. दशहरे से एक दिन पहले उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया था. परिजनों ने इंदिरा नगर स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. युवती की हालत बिगड़ता देख बृहस्पतिवार को डॉक्टरों ने उसे वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा था. देर रात इलाज दौरान उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने बताया कि युवती का हार्ट ने काम करना बंद कर दिया था. जिसकी वजह से उसकी जान गई. लखनऊ सीएमओ आफिस से युवती की रिपोर्ट तलब करके संबंधित जिले के सीएमओ को भेजी गई है ताकि वहां पर सोर्स रिडएक्शन व जांच का कार्य हो सके.