लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने जीपीओ स्थित बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान स्कूली बच्चों ने वैष्णव जन समेत कई भजन प्रस्तुत किए. राष्ट्र के कल्याण के लिए समर्पित रहे राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिमा के समक्ष कुछ देर बैठकर बच्चों के भजनों को भी सुना. इस दौरान उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक सहित कई अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहे.
Death Anniversary of Father of Nation : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बापू को दी श्रद्धांजलि, कहा-आजादी के महानायक का दुनिया में सम्मान
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (Death Anniversary of Father of Nation) पर सोमवार को शहरभर में आयोजन किए गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीपीओ हजरतगंज स्थित बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और यहां बच्चों द्वारा पेश किए बापू के भजन सुने. इस दौरान उन्होंने बापू को आजादी का महानायक बताते हुए कुछ संस्मरण साझा किए.
राष्ट्रपिता के चिंतन में मनुष्यता व समरसता का आह्वान : सीएम योगीआदित्यनाथ ने ट्वीट कर भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी. ट्वीट में सीएम ने कहा कि बापू के समग्र चिंतन में मनुष्यता, स्वतंत्रता एवं समरसता का आह्वान है. उनकी शिक्षाएं रामराज्य और विश्व शांति की संकल्पना की सिद्धि का मार्ग प्रशस्त करती हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज देश की आजादी के महानायक की पुण्यतिथि है. एक महानायक के तौर पर दुनिया जिनका सम्मान करती हो, आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती है और आज उनको याद करते हुए उनके कार्यो को देखते हुए पूरा देश सम्मान करता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज इस अवसर पर मैं उनको नमन करता हूं, कहा कि स्वदेशी स्वच्छता ग्राम स्वरोजगार के मूल मंत्र ही आजादी का हथियार बना था. ये मूल मंत्र आजादी की लड़ाई के लिए लोगों को आपस में जोड़ा और देखते ही देखते पूरा देश खड़ा हो गया बापू के नेतृत्व में. जब लड़ाई आगे बढ़ी तो कभी न अस्त होने वाले सूर्य को गर्त में पहुंचा दिया. कहा कि असली श्रद्धांजलि बापू जी को तभी होगी जब स्वच्छ भारत का नारा अमल हो. जब पूरा देश कोरोना में था तो पीएम मोदी ने नारा दिया आत्म निर्भर भारत. राज्य सरकार ने एक जनपद एक उत्पाद योजना शुरू की, जिससे लोग आत्मनिर्भर भारत बन सके. आज यूपी का एक्सपोर्ट में जाने वाले समान से आय में वृद्धि हुई है.
यह भी पढ़ें : BBC Documentry on 2002 Gujarat riots: बीबीसी के विवादास्पद वृत्तचित्र पर जनहित याचिकाओं की SC में सुनवाई 6 फरवरी से