उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Deadly Buildings of Lucknow : भ्रष्टाचार की नींव पर तैयार हो रहीं मानक के विपरीत इमारतें

लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों और बिल्डर्स की मिलीभगत से राजधानी में बनीं कई इमारतें लोगों के लिए कब्रगाह साबित हो रही हैं. बीते मंगलवार को ढहा अलाया अपार्टमेंट इसका जीता जागता उदाहरण है. इसके पहले होटल में अग्रिकांड में कई लोगों की जान गई, लेकिन जिम्मेदार अफसर बचे हुए हैं. दरअसल शासन और प्रशासन की अनदेखी के कारण अफसरों पर कार्रवाई नहीं होती है. पढ़ें यूपी के ब्यूरो चीफ आलोक त्रिपाठी का विश्लेषण.

म

By

Published : Jan 28, 2023, 9:25 AM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कई दशकों से मानकों की अनदेखी कर धड़ल्ले से अवैध इमारतों का निर्माण हो रहा है. ऐसा नहीं है कि इन अवैध निर्माणों की चर्चा नहीं होती. जब भी कोई हादसा होता है तो मीडिया में यह अवैध निर्माण सुर्खियां बनते हैं. जांच के आदेश दिए जाते हैं. फिर थोड़े दिन बाद सब कुछ पहले जैसा हो जाता है. वह अभियंता हमेशा बच निकलते हैं, जिन पर इस तरह के अवैध निर्माण रोकने की जिम्मेदारी होती है. स्वाभाविक है कि निहित स्वार्थों के कारण ही जिम्मेदार अभियंता अवैध निर्माण होने देते हैं और रोकने की कोई कोशिश नहीं करते. हाल के दिनों में राजधानी में दो घटनाएं हुईं, जिनमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. पहला एक होटल में हुआ अग्निकांड और दूसरा अपार्टमेंट ढह जाने का मामला. दोनों ही मामलों में जांच चल रही है. हालांकि इस जांच से कोई बड़ी उम्मीद रखना बेमानी ही है.

लखनऊ की जानलेवा इमारतें

राजधानी में लखनऊ विकास प्राधिकरण की नाक के नीचे दर्जनों अवैध काॅलोनियां विकसित हो गईं और प्राधिकरण के अधिकारी इन्हें रोकने में नाकाम रहे. नियमत: प्रॉपर्टी डीलर्स को प्लॉटिंग से पहले संबंधित भूमि के साइड प्लान का नक्शा एलडीए से पास कराना चाहिए. ऐसा करने पर प्रॉपर्टी डीलर स्कोर कालोनियां विकसित करते समय चौड़ी सड़कें, पार्क और अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए जगह छोड़नी पड़ती. जाहिर है इसमें उन्हें फायदा कम और नुकसान ज्यादा होता. इसलिए निजी कॉलोनियों के विकासकर्ताओं ने अभियंताओं को खुश करके काॅलोनियां बसाना शुरू कर दिया. यह सिलसिला थमा नहीं आज तक जारी है. प्राधिकरण बस एक के बाद एक कॉलोनी को अवैध घोषित करने का काम कर रहा है. आखिर उन अभियंताओं को दंडित क्यों नहीं किया जाता जिनके क्षेत्र में इस तरह के अवैध निर्माण होते हैं. यह तो एक बात है. शहर में बड़ी तादाद में बिना मानक के भवन और अपार्टमेंट बनाए गए हैं, जिनका नक्शा या तो पास ही नहीं है या फिर यह निर्माण नक्शे के अनुरूप नहीं हुए हैं. बेमानक निर्माण कराने वालों को अभियंताओं को खुश करना पड़ता है. बावजूद इसके जब हादसे हो जाते हैं, तब जांच और पड़ताल शुरू होती है. सीधे यह क्यों नहीं देख लिया जाता जब ऐसे निर्माण किए जा रहे थे तब क्षेत्र का अभियंता कौन था? सीधे उसी पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती.

लखनऊ की जानलेवा इमारतें

शहर के पॉश इलाके में स्थित होटल लेवाना में जब अग्निकांड हुआ, तो पता चला कि यहां तमाम सुरक्षा मानकों में खामियां थीं. न अग्निशमन के कोई इंतजाम थे और न ही फंसे लोगों के निकलने के प्रबंध. होटल की खिड़कियों को नियम विरुद्ध तरीके से लॉक कर दिया गया था. भवन का निर्माण भी नक्शे के विपरीत मिला. घटना के बाद बिल्डर के खिलाफ ही कार्रवाई की गई तो हाईकोर्ट को स्वत संज्ञान लेकर अधिकारियों को यह बताना पड़ा कि सिर्फ बिल्डर को आरोपी बनाना काफी नहीं है. अदालत ने कहा कि इस तरह के अवैध निर्माण बिना अधिकारियों की मिलीभगत के नहीं हो सकते. हाईकोर्ट ने कहा कि ऐसा लगता है कि राजधानी के कई होटल, काॅमर्शियल संस्थान, अस्पताल और कोचिंग आदि बिना नक्शा पास हुए और बिना एनओसी कहीं चल रहे हैं. वहीं अलाया अपार्टमेंट ढह जाने के मामले में भी घोर अनियमितता दिखाई दे रही है. अपार्टमेंट बेहद कमजोर पिलर्स पर खड़ा था. कई वर्ष पहले इसे ढहाने का आदेश हो चुका था. हालांकि एलडीए खुद आदेश देने के बाद उसका अनुपालन करना भूल गया. जिसकी कीमत कई लोगों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. जाहिर है कि मामला यहीं नहीं रुकेगा, फिर घटनाएं होंगी, फिर भ्रष्टाचार की चर्चा होगी, पर रोक लग पाना कठिन है.

लखनऊ की जानलेवा इमारतें

इस विषय में राजनीतिक विश्लेषक उमाशंकर दुबे कहते हैं कि चाहे बिल्डिंग ढहने का मामला हो या होटल में आग लगने का, यदि कार्रवाई होनी चाहिए, तो सबसे पहले लखनऊ विकास प्राधिकरण पर, क्योंकि उसी की जिम्मेदारी है कि अनाधिकृत निर्माण को रोका जाए. जब ऐसी घटनाएं होती हैं और कार्रवाई की बात होती है, तो प्राधिकरण साफ बच निकलता है. जब तक लखनऊ विकास प्राधिकरण के उन जिम्मेदार अभियंताओं पर कार्रवाई नहीं होगी, जो जोनल स्तर पर व्यवस्था देख रहे हैं, उन एसडीओ पर नहीं होगी जो जोनल अधिकारी होते हैं, तब तक इस तरह के निर्माण रुकने वाले नहीं हैं.

यह भी पढ़ें : 15th BRICS Summit: 15वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन दक्षिण अफ्रीका के डरबन में होगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details