उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गैस सिलेंडर लेकर लौट रहे युवक पर जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज - मीरानपुर में जानलेवा हमला

राजधानी लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया. आनन-फानन में युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने बलरामपुर हॉस्पिटल रेफर कर दिया. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

nigoha police station lucknow
निगोहा थाना क्षेत्र में युवक पर जानलेवा हमला.

By

Published : Dec 13, 2020, 10:08 PM IST

लखनऊ : निगोहा थाना क्षेत्र के मीरानपुर में शनिवार की देर शाम को गैस सिलेंडर लेकर घर जा रहे युवक पर दबंगों ने लोहे की रॉड और हॉकी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने उसे बलरामपुर हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया. घायल के भाई ने दबंगों के खिलाफ थाना निगोहा में लिखित शिकायत कर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है.

क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, थाना निगोहा क्षेत्र के मीरानपुर में रहने वाले सब्बन खान पुत्र कल्लन ने पुलिस को एक लिखित शिकायत तहरीर दी है, जिसमें उसने बताया है कि शनिवार की दोपहर को जब उसका भाई दानिश गैस सिलेंडर लेकर घर वापस आ रहा था, तभी पहले से घात लगाए बैठे अशफाक, इलियास, सुफियान, इखलाक, रेहान, जब्बार व नजीर मीरानपुर निवासी ने एक साथ होकर नसीम के घर के पास उस पर लोहे की रॉड, हॉकी और लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में वह बुरी तरह घायल हो गया. युवक को अधमरा जानकर आरोपियों ने दोबारा कानूनी शिकायत न करने की धमकी देकर मौके से भाग निकले.

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बता दें कि, सूचना पर पहुंचे घायल के परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को नाजुक देखते हुए उसे बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया. पीड़ित के भाई ने बताया कि इसके पूर्व भी आरोपी उसके भाई पर इसी प्रकार हमला कर चुके हैं. आरोपियों पर थाना निगोहा और मोहनलालगंज में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज होना बताया गया है. वहीं निगोहा इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details