उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उबर चालक पर कैंची से जानलेवा हमला - युवक पर जानलेवा हमला

राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह एक उबर चालक पर बाइक सवार ने कैंची से जानलेवा हमला किया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आपसी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया.

धारदार हथियार से हमला
धारदार हथियार से हमला

By

Published : Mar 16, 2021, 2:03 PM IST

Updated : Jun 8, 2021, 4:03 PM IST

लखनऊ: राजधानी के जानकीपुरम थाना क्षेत्र स्थित 60 फिटा रोड पायनियर स्कूल के पास बाइक सवार ने उबर चालक पर कैंची से जानलेवा हमला किया. जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने आरोपी बाइक सवार को भी गिरफ्तार किया है.

लोगों में मची अफरा-तफरी
पीड़ित प्रदीप कुमार बाबागंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. मंगलवार सुबह करीब 11:40 पर प्रदीप जानकीपुरम से उबर कार लेकर निकले. उसी दौरान बाइक सवार युवक शिवेश सिंह ने कार को ओवरटेक किया. शिवेश ने कार रोकते हुए प्रदीप के गर्दन के पास कैंची से जानलेवा हमला किया. सरेराह हमला देखकर राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई. राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें :बिकरू कांड: विकास दुबे के परिजनों की पैरवी में आए भाजपा एमएलसी

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रदीप को अस्पताल में भर्ती कराया है. थानाध्यक्ष जानकीपुरम बृजेश सिंह का कहना है कि आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है. युवक ने गाड़ी टक्कर को लेकर कुछ विवाद होने की बात कुबूल किया है. जिसके बाद यह घटना होने की बात सामने आ रही है. पीड़ित की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 8, 2021, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details